उदित वाणी जमशेदपुर : पुलिस उपमहानिरीक्षक, कोल्हान क्षेत्र चाईबासा के नेतृत्व में वर्ष 2024 में घटित सभी आर्म्स एक्ट और फायरिंग से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा बैठक एसएसपी कार्यालय जमशेपुर में आयोजित की गई। बैठक में एसएसपी किशोर कौशल, एसपी सिटी कुमार शिवशीष एवं एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग सहित सभी अनुसंधानकर्ता, थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान डीआईजी कोल्हान ने जमशेदपुर पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि फायरिंग से संबंधित कांडों का उद्भेदन काफी तीव्र गति से किया गया है। हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि अब ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई की आवश्यकता है।
डीआईजी ने निर्देश दिया कि पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में शामिल आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। इसमें सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट), निगरानी प्रस्ताव और थाना हाजिरी जैसे उपाय शामिल हैं। उन्होंने फरार अपराधियों की संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का भी आदेश दिया।
फायरिंग रोकने के लिए दिए गए विशेष दिशा-निर्देश
* आदतन अपराधियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
* सभी क्षेत्र में गश्ती और निगरानी बढ़ाई जाए।
* जनता से सहयोग लेकर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा करना पड़ेगा।
बैठक में डीआईजी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस की सतर्कता और प्रभावशीलता को बढ़ाकर अपराधों पर रोक लगाई जाए। साथ ही, क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सामुदायिक भागीदारी को भी प्रोत्साहित किया जाए।
जमशेदपुर पुलिस ने इस दिशा में ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।