उदित वाणी, चांडिल: आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से मनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) विकास कुमार राय ने की.
मुख्य समारोह का स्थान और कार्यक्रम
बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह का आयोजन कटिया स्थित बिरसा स्टेडियम में होगा. यहां एसडीओ परेड की सलामी लेने के बाद ध्वजारोहण करेंगे. इस समारोह में परेड के लिए विभिन्न स्कूलों को आमंत्रित किया गया है. हालांकि, परीक्षा के कारण कुछ स्कूल झांकी प्रस्तुत करने में असमर्थता जता रहे हैं.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना
मुख्य समारोह में विद्यार्थियों द्वारा छऊ नृत्य, संगीत और देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे. आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने स्कूलों को आवश्यक सहयोग देने की घोषणा की है. छात्रों को समारोह स्थल तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे.
सड़क मरम्मत और अन्य तैयारियां
गणतंत्र दिवस से पूर्व गोलचक्कर से कटिया की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. समारोह स्थल और मार्ग को व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन तत्पर है.
प्रशासनिक और विद्यालय प्रतिनिधियों की भागीदारी
इस बैठक में एसडीओ विकास कुमार राय के साथ एसडीपीओ अरविंद कुमार विन्हा, बीडीओ तालेश्वर रविदास, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य और कंपनी प्रतिनिधि मौजूद थे. सभी ने आयोजन की सफलता के लिए अपने-अपने सुझाव दिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।