उदित वाणी, जमशेदपुर: उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस समारोह-2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में पुलिस लाइन, गोलमुरी में परेड में शामिल प्लाटून का रिहर्सल शुरू हो गया है. इस वर्ष के जिला स्तरीय समारोह में कुल आठ प्लाटून भाग लेंगी.
परेड में शामिल प्लाटून का विवरण
• जैप-6 की 1 प्लाटून
• जिला पुलिस बल की 3 प्लाटून (सहायक पुलिस सहित)
• जिला गृह रक्षक की 1 प्लाटून
• एनसीसी की 2 प्लाटून (महिला और पुरुष)
• स्काउट और गाइड का 1 प्लाटून
इन सभी दलों ने परेड के लिए तैयारी शुरू कर दी है.
रिहर्सल की समय-सारिणी
परेड का रिहर्सल 21 और 22 जनवरी को भी पुलिस लाइन, गोलमुरी में जारी रहेगा. इसके बाद 24 जनवरी को गोपाल मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी. इस रिहर्सल का निरीक्षण जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से करेंगे.
समारोह की तैयारी पर विशेष ध्यान
जिला प्रशासन इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह को विशेष और व्यवस्थित बनाने के लिए गंभीरता से प्रयासरत है. परेड की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य प्रबंधों को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।