उदित वाणी, जमशेदपुर: केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की पहल पर जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न घाटों पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है. आगामी चैती छठ और रामनवमी शोभायात्रा के मद्देनजर घाटों की दुर्दशा को देखते हुए समिति ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की थी.
घाटों की बदहाली को लेकर समिति ने जताई चिंता
समिति के पदाधिकारियों ने घाटों की साफ-सफाई, लाइटिंग, पुल निर्माण के अवशेष हटाने, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुधारों की मांग उठाई थी. इस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को संबंधित अधिकारियों के साथ घाटों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश जारी किए. इसके तहत स्वच्छता अभियान तेज कर दिया गया है और घाटों पर प्रकाश व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है.
त्योहारों तक रोकें निर्माण कार्य – अखाड़ा समिति
निरीक्षण के दौरान केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने प्रशासन से मांग की कि रामनवमी शोभायात्रा और छठ महापर्व के दौरान घाटों पर जारी निर्माण कार्यों को अस्थायी रूप से रोक दिया जाए. उन्होंने कहा कि इन पर्वों के दौरान हजारों श्रद्धालु घाटों पर आते हैं, ऐसे में निर्माण कार्य से असुविधा और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहेगी.
प्रशासन ने दिया आश्वासन
जिला प्रशासन ने समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि घाटों की सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि सभी आवश्यक सुधार कार्य समय रहते पूरे किए जाएंगे, जिससे रामनवमी शोभायात्रा और छठ महापर्व का आयोजन बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके.
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे प्रमुख सदस्य
इस निरीक्षण के दौरान केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह, प्रमोद तिवारी, शिव शंकर सिंह, रामकुमार सिंह, संतोष कालिंदी, मनीष कुमार, बिपिन झा, विनय कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।