the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से जल्द ही जेईई मेन (जेईई मेन) के पहले चरण का रिजल्ट जारी किया जाना है. इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन 2022) के लिए परिणाम दो चरणों में जारी किए जाएंगे.
पहले चरण के लिए एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है. अब जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. जेईई मेन परीक्षा परिणाम में देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण क्रमांक और पासवर्ड की जरूरत होगी. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा यानी जेईई-मेनजून 2022 सत्र की शुरुआत 23 जून, 2022 से की गई थी.
पहले दिन बी आर्किटेक्चर पाठ्यक्रम के लिए दो शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके बाद 23 जून से 30 जून, 2022 तक बीटेक व बीई पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा हुई थी. एनटीए की ओर से जेईई मेन के दूसरे चरण के समापन के बाद दोनों चरणों के लिए संयुक्त एनटीए रैंक जारी की जाएगी. उसी रैंक के आधार पर फाइनल कट ऑफ जारी होगी.
इसमें उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए अंकों का उपयोग नहीं किया जाएगा. एनटीए छात्रों द्वारा प्राप्त पर्सेंटाइल स्कोर के सामान्यीकरण के बाद रैंक सूची और कट ऑफ अंक तैयार की जाएगी. शीर्ष 2.50 लाख रैंक उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा भाग लेने का मौका मिलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<