उदित वाणी, जमशेदपुर: चुनाव परिणाम आने के बाद आज जमशेदपुर पश्चिमी के पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने बताया कि चुनाव परिणामों के बाद वे लगातार अपने कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और पत्रकारों से मुलाकात कर रहे हैं. सभी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं, और सभी बातें आंशिक रूप से सही हैं.
कुछ लोग मानते हैं कि मैंने कई विकास कार्य किए, लेकिन उन्हें सही ढंग से जनता तक नहीं पहुंचा पाया. वहीं कुछ का कहना है कि मेरा सोशल मीडिया कमजोर था, जबकि विपक्षी दलों का सोशल मीडिया काफी सक्रिय था.
धार्मिक दुष्प्रचार की साजिश: बन्ना
बन्ना गुप्ता ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने उनकी छवि खराब करने के लिए एक वीडियो का इस्तेमाल किया, जिसमें वे हिंदू-मुसलिम मुद्दों पर बात करते हुए दिखाई दे रहे थे. उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को उनके एक भाषण के कुछ अंश को काटकर फैलाया गया. उस भाषण में उन्होंने कहा था कि – भारत में हर क्षेत्र की भाषा, बोली, खानपान और पहनावा अलग होता है, लेकिन देश में हम सभी धर्मों और जातियों के लोग एकता से रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि यदि कोई हिंदू या मुस्लिम कट्टरवादी किसी समुदाय पर हमला करते हैं, तो उसे हर समुदाय के लोगों को मिलकर विरोध करना चाहिए, क्योंकि भारत एक उदारवादी देश है, कट्टरवाद का नहीं.
‘विपक्ष का उद्देश्य धार्मिक उन्माद फैलाना’
बन्ना गुप्ता ने बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद, उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाकर प्रचार किया. इस दौरान विपक्षी दल केवल धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रहे थे. वे हिंदू-मुसलिम का एक नकारात्मक नरेटिव सेट करने में सफल रहे, जबकि उनका मानना था कि जमशेदपुर की समझदार और जागरूक जनता इस तरह के दुष्प्रचार में नहीं आएगी.
विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित
बन्ना ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कुछ प्रमुख कार्यों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार वे नदी, पर्वत, पेड़-पौधों और पुस्तकों की पूजा करते हैं. सोनारी दोमुहानी संगम की सफाई, नदी के पानी को साफ रखने के लिए प्राकृतिक फिल्टर बनवाना, और स्वर्णरेखा नदी की आरती करवाना उनकी प्रमुख योजनाओं में शामिल था. इसके अलावा, उन्होंने कई धार्मिक स्थलों पर शेड और वेदी का निर्माण कराया, साथ ही विभिन्न मंदिरों का जीर्णोद्धार भी अपनी निजी राशि से कराया.
बन्ना गुप्ता ने कहा कि उनके लिए समाज सेवा हमेशा प्राथमिकता रही है. उन्होंने झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना में भी व्यक्तिगत रुचि ली और लगभग 40,000 महिलाओं का आवेदन भरवाया तथा कैंप लगाकर प्रमाण पत्र वितरित किए. इसके साथ ही, मईया योजना के तहत भी उन्होंने फार्म भरवाए और जनता की मदद की.
लोकतंत्र में हर नेता का स्थान
अंत में, बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने लगभग 1500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं जमशेदपुर में लाने का काम किया. वे यह भी कहते हैं कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि आते-जाते रहते हैं, लेकिन जो विकास कार्य उन्होंने शुरू किए हैं, उन्हें किसी भी तरह से अड़चन नहीं लगनी चाहिए.
उन्होंने सरयू राय को विधायक चुने जाने पर बधाई दी, लेकिन यह भी कहा कि उनकी लड़ाई मुझसे हो सकती है, लेकिन जमशेदपुर पश्चिमी की जनता ने उनका कुछ नहीं बिगाड़ा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।