उदित वाणी जमशेदपुर : डीडीसी प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में कृषि एवं संबंद्ध विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कम बारिश होने के कारण फसल आच्छादन में कमी आयी है जिसके लिए कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से आकस्मिक फसल योजना की तैयारी किया जा रहा है एवं साथ ही प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर कृषक गोष्ठी के माध्यम से किसानों को कम अवधि का फसल लगाने की जानकारी दी जा रही है. समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा मिट्टी जांच प्रयोगशाला के बारे में पूछा गया जिसके संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दिया कि कृषि विज्ञान केन्द्र को कृषि उपकरण एवं रसायन क्रय कर विपत्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है. डीडीसी के द्वारा बैंकों को उपलब्ध कराये गये केसीसी आवेदन पत्रों को स्वीकृत करने को गया ताकि किसान खरीफ मौसम के फसलों का अच्छी तरह से उत्पादन कर सके.
गाय शेड निर्माण के लिए किसानों को अनुदान राशि
बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक विभिन्न प्रखण्डों में गाय शेड का निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है जबकि जिला पशुपालन विभाग द्वारा किसानों को अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी गई है जिसके लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी सह गव्य विकास पदाधिकारी को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए लाभुकों से संपर्क कर शेड निर्माण में तेजी लाने का निदेश दिया एवं मनरेगा अन्तर्गत अभिसरण कर शेड निर्माण करने का कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया.
फोटो : डीडीसी मीटिंग
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।