उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें सबसे ज्यादा अवैध बालू के खनन की धरपकड़ अधिकारी कर रहे हैं. अगर केवल पूर्वी सिंहभूम की बात की जाए तो अब तक यहां लगभग 50 हजार सीएपटी बालू को अवैध तरीके से परिवहन करते जब्त किया गया है.
उधर निर्माण कार्य में सक्रिय लोगों का कहना है कि एक तरफ बालू के अभाव में निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर जब्त बालू यूं ही पड़ा हुआ है. अगर प्रशासन केवल इस जब्त करीब 50 हजार सीएफटी बालू की ही नीलामी कर दे तो निर्माण उद्योग को ऑक्सीजन मिल जाएगा इस बीच सरकार बालू के लिए स्पष्ट नीति बना कर राज्य के विकास को गति प्रदान कर सकती है.
जब्त बालू की नीलामी में क्या है समस्या
धालभूम एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में अबतक 100 हाइवा बालू जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि जब्त बालू लदे हाइवा पर एफआईआर दर्ज किया गया है. यह चूंकि न्यायिक मामला है इसलिए न्यायालय के निर्देश के पश्चात ही बालू की नीलामी हो सकेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।