- कैंसर से जुझ रही लेखिका की यह तीसरी पुस्तक हैं
उदित वाणी, जमशेदपुर: लेखिका कुमारी छाया की तीसरी पुस्तक “ज़िन्दगी अभी बाकी है…” पाठकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है जिसमें उन्होंने कैंसर के साथ अपने अनुभव को साझा किया है. उनकी यह पुस्तक समान बीमारी से जूझ रहे इंसान को जरूर संबल देगी. लेखिका 2020 से कैंसर रोग से ग्रसित है. पुस्तक में उन्होंने कैंसर के साथ अपने अनुभवों को साझा करने का प्रयास किया है कि कैसे कैंसर रोग से ग्रसित होने पर भी जीवन को सरलता से जीने की कोशिश की जा सकती है. पुस्तक में उन्होंने कुछ बातें बताई हैं जिसका अनुसरण कर इस रोग से लड़ने में वह सफल हो पा रही हैं. लेखिका गोलमुरी निवासी रमेश कुमार सिंह और वीणा सिंह की सुपुत्री हैं.
छाया की यह तीसरी पुस्तक
लेखिका की यह तीसरी पुस्तक है और यह कैंसर रोगियों के लिए काफी प्रेरणादायी है. उनकी पहली पुस्तक “एक प्याली चाय” (2021) तथा दूसरी पुस्तक “मेरी उम्मीद की ओर” (2022) में प्रकाशित हो चुकी हैं. “ज़िन्दगी अभी बाकी है” उनकी तीसरी पुस्तक है. पहली दोनों पुस्तक कविताओं की है, पर इस बार कुछ अलग लिखने के प्रयास में उन्होंने कैंसर पर अपने अनुभवों को साझा किया हैं ताकि समान बीमारी से जूझ रहे लोगों को प्रेरित कर सके. पुस्तक में उन्होंने प्रेरणादायी पंक्तियां भी लिखी हैं. उन्होंने बताया है कि ज़िन्दगी से हार नहीं मानें क्योंकि ईश्वर के हर फैसले में कुछ अच्छाई छिपी होती है. लेखिका बताती है कि कैंसर से लड़ने में उन्हें परिवार का पूरा सहयोग मिल रहा. पुस्तक जिंदगी अभी बाकी है.. अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।