उदितवाणी, बहरागोड़ा: मुख्य बाजार स्थित देव वाटिका में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन एलडीएम संतोष कुमार ने किया.
सजग रहने की अपील
एलडीएम संतोष कुमार ने उपस्थित लोगों को साइबर ठगी के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि बैंक कभी भी फोन के जरिए पासवर्ड नहीं मांगता है. उन्होंने लोगों से सजग रहने की अपील की और कहा कि यदि इस तरह के कोई फोन आते हैं, तो पहले अपने संबंधित बैंक से संपर्क करें और पूरी जानकारी लें.
ओटीपी न देने की चेतावनी
उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति में ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) न दें. ओटीपी देने से कुछ ही सेकंड में आपके अकाउंट से पैसा ट्रांसफर हो सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि कई लोग फर्जीवाड़े का शिकार होने के बाद थाने या बैंक के चक्कर काटते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.
गांव में भी फैलाएं जागरूकता
संतोष कुमार ने सभी से अपील की कि वे इस बारे में अपने-अपने गांव के लोगों को भी जागरूक करें. साथ ही उन्होंने कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए सावधानी और जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है.
इस अवसर पर आरबीआई के मैनेजर मानस कुमार बारिक, सहायक मैनेजर रंजीत शर्मा, उत्तम दीपक मुर्मू, बीओआई मोहनपुर के सहायक मैनेजर अंकित कुमार, दिव्येंदु हेंब्रम आदि भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।