उदित वाणी, जमशेदपुर: रविश रंजन ने जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेट एसोसिएशन (जेएचआरए) के नए अध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया है. रविवार को बिष्टुपुर स्थित होटल रमाडा में इंडक्शन समारोह का आयोजन किया गया.
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और विशिष्ट अतिथि के तौर पर भारतीय राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकार (एनएचएआई) के जीएम सह प्रोजेक्ट डाइरेक्टर कर्नल अजय कपूर के अलावा जेएचआरए के पूर्व अध्यक्ष सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इंडक्शन में शहर के उद्योग जगत समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़े कई जाने वाले लोग मौजूद थे.
स्वास्थ्य मंत्री ने अन्य अतिथियों के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उसके बाद नए अध्यक्ष के इंडक्शन की कार्रवाई शुरू हुई. अध्यक्ष पद के आधिकारिक हस्तांतरण के बाद नए अध्यक्ष रविश रंजन ने अपनी टीम के नए सदस्यों सचिव रणदीप सिंह भाटिया और कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल का परिचय कराया. रविश निर्विरोध रूप से चुने गए एसोसिएशन के सातवें अध्यक्ष हैं जबकि भाटिया लगातार दूसरी बार सचिव बने हैं.
कार्यक्रम में बोलते हुए ने अध्यक्ष रविश ने कहा कि जमशेदपुर में होटल कारोबार की अपार संभावनाए हैं. सरकार से उद्योग का दर्जा मिलने पर और ज्यादा संख्या में रोजगार सृजन होगा और सरकार को राजस्व में भी इजाफा होगा. रविश ने कहा कि होटल कारोबार उद्योग का दर्जा पाने की सभी शर्तों को पूरा करता है.
कार्यक्रम में कर्नल अजय कपूर ने कहा कि जमशेदपुर के होटलों में वैसी क्लालिटी सर्विस मिलती है जैसी सुविधाएं महानगरों के बड़े होटलों में मिलती है. उन्होंने जमशेदपुर के लोगों के मिलनसार स्वभाव व यहां की संस्कृति की सराहना करते हुए कहा कि जहां पर भी होटलों का विस्तार होता है और नई सड़कें बनती हैं. वहां विकास अपनेआप रफ्तार पकड़ लेता है.
नई कार्यसमिति में सात पूर्व अध्यक्ष रोनी डिकोस्टा, स्मिता पारिख, नवल खेमका, प्रभाकर सिंह, अनिल खेमका और राजीव दुग्गल आदि को संरक्षक के तौर पर शामिल किया गया है. बता दें कि जेएचआरए की स्थापना वर्ष 1999 में की गई थी. तबसे यह शहर में हॉस्पिटैलिटी उद्योग की निरंतर सेवा कर रहा है.
इतना ही नहीं जेएचआरए झारखंड में सबसे बड़ा हॉस्पिटैलिटी संघ है, जो प्रत्यक्ष रूप से करीब 10 हजार और अप्रत्यक्ष रूप से 20 हजार से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करा रहा है.
होटल कारोबार राज्य में उद्योग का दर्जा पाने का हकदार : बन्ना गुप्ता
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि झारखंड में होटल कारोबार उद्योग का दर्जा पाने का हक रखता है क्योंकि यह दूसरे उद्योगों की तरह की काम
करता है.
उनकी पूरी कोशिश है कि होटल कारोबार को उसका वाजिब हक मिले. उन्होंने कहा कि होटल कारोबार से सरकार को अच्छा राजस्व मिलता है. इससे अच्छी-खासी संख्या में रोजगार सृजन होता है और टैक्स भी जमा किया जाता है.
सीए व सीएस भी इस कारोबार में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि होटल कारोबार के सफल संचालन के जरूरी है कि कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक रहे. भय का वातावरण नहीं हो. साथ ही सरकार की ओर से निर्धारित जरूरी मानकों को भी होटल संचालकों द्वारा पूरा किया
जाना चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।