बोनस कराकर जाएंगे बादशाह
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स जमशेदपुर के नये प्लांट हेड एक सितंबर गुरुवार से रवीन्द्र नरसिंहा कुलकर्णी होंगे. वैसे कुलकर्णी पहले से ही प्लांट में कामकाज देख और समझ रहे हैं.
टाटा मोटर्स के वर्तमान प्लांट हेड विशाल बादशाह प्रोन्नत होकर पुणे जा रहे हैं. वे वीपी ऑपरेशंस होंगे और अगले एक अक्टूबर से अपना योगदान देंगे.
कुलकर्णी प्लांट हेड बनने से पहले टाटा मोटर्स कमर्शियल वेहिकल के पुणे डिवीजन में सीनियर जेनरल मैनेजर (मैनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग) थे.
रवीन्द्र ने बीई मेकेनिकल की पढ़ाई वीआईटी पुणे से की है. उन्होंने अपने करिअर की शुरूआत 1990 में भारत फोर्ज से शुरू किया. वे टाटा मोटर्स में 1994 से हैं.
पुणे प्लांट में विभिन्न पदों पर रहे हैं. एबी लाल भी टाटा मोटर्स से 30 सितंबर को रिटायर हो जाएंगे. सितंबर माह में बोनस समझौता होने वाला है. ऐसे में माना जा रहा है कि एबी लाल और विशाल बादशाह के रहते हुए यह समझौता होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।