उदित वाणी, कांड्रा: शनिवार को XITE महाविद्यालय में युवा दिवस के उपलक्ष्य पर सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले शनिवार को महाविद्यालय स्तरीय भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन एनएसएस के तत्वाधान में किया गया।
भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में उप प्राचार्य फादर डॉक्टर मुक्ति एवं प्रोफेसर डॉक्टर पार्था प्रिय दास थे। भाषण प्रतियोगिता में रश्मि मिश्रा प्रथम, द्वितीय स्थान पर सिमरन कुमारी, तृतीय स्थान पर अनिल रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रज्ञा जैस्मिन सोरेन, द्वितीय स्थान पर रीति राणा, तथा तृतीय स्थान पर अदिति महाकुद का चयन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी नवल नारायण चौधरी ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डाक्टर राधा महाली और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे और शामिल भी हुए। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में नवल चौधरी का अहम योगदान रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।