उदित वाणी, जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्तिथ कीनन स्टेडियम में झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मैच में झारखंड ने मैच को 44 रनो से जीत लिया है। छत्तीसगढ़ ने 114.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर केवल 312 रन ही बना पाई।
छत्तीसगढ़ के ओर से 151 रनो की पारी अमनदीप खरे ने खेली, लेकिन उनके प्रदर्शन ने दर्शकों का मन आकर्षित किया। झारखंड की ओर से अनुकूल रॉय ने 26 ओवरों में 45 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
शाहबाज नदीम ने 35.3 ओवरों में 87 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। ये रणजी ट्रॉफी का मैच काफी रोमांचक रहा जहा पहले दिन ग्रीन टॉप पिच में जहा झारखंड ने अपने पहले पारी में 32.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर केवल 103 और छत्तीसगढ़ ने भी 8 विकेट खोकर 95 रन बना सकी थी। सौरभ तिवारी मैच में खेलते समय चोटिल हो गए थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।