उदित वाणी, जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को इंटर स्कूल प्रतियोगिता – रंग तरंग और टेक्निका का भव्य आयोजन किया गया. इस आयोजन में जमशेदपुर के कुल 18 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का मनोहारी प्रदर्शन किया.कार्यक्रम का उद्घाटन एसीएस के सीएफओ एवं कंपनी सेक्रेटरी सुरोजित भूमिज ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया.
रंग तरंग: कला और सुरों की प्रतिस्पर्धा
‘रंग तरंग’ प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों ने चित्रकला और गायन में अपनी रचनात्मकता और भाव-प्रवाह का अद्भुत प्रदर्शन किया. बच्चों की रंगों से भरी कल्पनाओं और मधुर स्वरों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
टेक्निका: जब तकनीक ने दिखाई दिशा
‘टेक्निका’ प्रतियोगिता में आईटी आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने तकनीकी ज्ञान, नवाचार और प्रस्तुतिकरण कौशल का उत्कृष्ट परिचय दिया. आधुनिक तकनीक की समझ और प्रस्तुतिकरण ने सभी को प्रभावित किया.
हिल टॉप बना ओवरऑल चैंपियन
इस आयोजन में हिल टॉप स्कूल ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता, जबकि विद्या भारती चिन्मया विद्यालय ओवरऑल रनर-अप रहा. दोनों विद्यालयों के प्रतिभागियों को उनकी सामूहिक उत्कृष्टता के लिए विशेष सम्मान दिया गया.
अतिथियों ने बढ़ाया हौसला
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. विजया भारत (पूर्व एचओडी, कार्डियोलॉजी विभाग, टाटा मेन हॉस्पिटल) ने विजेताओं, उपविजेताओं और सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का उपयुक्त मंच मिलता है, जो भविष्य में उनके आत्मविकास और दिशा निर्धारण में सहायक होता है.
आयोजकों का आभार
विवेक विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी प्रतिभागियों, विजेताओं, शिक्षकों और स्कूल प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि सहयोग और सहभागिता से ही इस आयोजन को सफलता मिली और भविष्य में भी विद्यालय इसी प्रकार के मंचों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।