उदित वाणी, जमशेदपुर: रामनवमी के अवसर पर जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव पूरी तरह सक्रिय हैं. उन्होंने अखाड़ा समितियों के सदस्यों से मुलाकात कर जुलूस निकालने के दौरान आने वाली संभावित समस्याओं की जानकारी ली और समय रहते उनके समाधान का आश्वासन दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि रामनवमी का जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में संपन्न हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. क्षेत्र में लगातार फ्लैग मार्च का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों में सुरक्षा का संदेश जाए और किसी प्रकार की अफवाह या अशांति ना फैले.
उन्होंने स्पष्ट किया कि जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. यदि कोई व्यक्ति नशे की हालत में या कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
थाना प्रभारी ने सभी अखाड़ा समितियों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और पर्व को गरिमा के साथ मनाएं. पुलिस की ओर से हर जरूरी सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो और रामनवमी का उत्सव सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।