उदित वाणी, पोटका: रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन (नैक ग्रेड B++) में बी.एड कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि अब बढ़ा दी गई है. JCECEB के अनुसार पहले बी.एड कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 थी. लेकिन, अभिभावकों और विद्यार्थियों के आग्रह के बाद अब ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल को 22 मार्च 2025 से 20 अप्रैल 2025 तक फिर से खोल दिया गया है. यह सूचना जेसीईसीईबी द्वारा सभी बी.एड महाविद्यालयों को दी गई है.
रंभा कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया
इच्छुक विद्यार्थी जो रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बी.एड में नामांकन कराना चाहते हैं, वे सीधे कॉलेज कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. रंभा कॉलेज के सचिव, गौरव कुमार बचन ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि कॉलेज गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए हमेशा प्रयासरत है.
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित
गौरव कुमार बचन ने यह भी बताया कि कॉलेज में शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ गैर शैक्षिक गतिविधियों और सामुदायिक कार्यों में भी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया जाता है.जो विद्यार्थी इस नामांकन प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें यथाशीघ्र कॉलेज कार्यालय में संपर्क करके अपने नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।