11 किलोमीटर में 250 स्ट्रीट लाइट से जगमगएगा मुख्य सड़क, लाइफटाइम मेंटेनेंस करेगी कंपनी
उदित वाणी, कांड्रा: रामकृष्णा फाउंडेशन (रामकृष्णा फोर्जिंग लिमिटेड की सीएसआर इकाई) की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पहल के तहत स्टीट लाइट परियोजना का शुभारम्भ मंगलवार को किया गया. एक कदम रोशनी की ओर के तहत फाउंडेशन की ओर से सरायकेला के निश्चिंतपुर से सीआरपीएफ कैंप दुगनी तक करीब 11 किलोमीटर की दूरी पर 250 स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया गया. इस शुभारम्भ कार्यक्रम में रामकृष्णा फोर्जिंग लिमिटेड प्लांट-V, कोलाबीरा में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने किया. इस मौके पर कंपनी के कार्यकारी निर्देशक चैतन्य जालान, वाइस चेयरमैन बी. खेतान, एसिया के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल, कंपनी के सीईओ शक्ति पद सेनापति, पदमश्री छुटनी महतो सहित ग्रामीण मौजूद रहे. इस मौके पर उपायुक्त ने प्रबंधन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अन्य औद्योगिक संगठनों को भी आगे आकर इस तरह के पहल करने की आवश्यकता है, ताकि सड़कों पर हो रहे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. साथ ही उन्होंने सड़कों पर वाहन पार्किंग को लेकर औद्योगिक इकाइयों को सचेत रहने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि कंपनियों के मालवाहक गाड़ियों की वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे सड़क दुर्घटनाएं होती है इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. वही कंपनी के कार्यकारी निदेशक चैतन्य जालान ने बताया कि प्रबंधन की ओर से आगे भी ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा- स्वास्थ्य, सड़क और स्किल डेवलपमेंट का काम जारी रहेगा.
आरकेएफएल सीपीओ शक्तिपद सेनापति ने कहा इस परियोजना का उद्देश्य आम यात्रियों, आस-पास के गांवों के निवासियों को लाभ पहुंचाना और इलाके की सड़कों और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ाना है और इससे इलाके में दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी. प्रथम फेज में 250 स्ट्रीट लाइट लगाया गया है वहीं द्वितीय फेज में निश्चितपुर से कांड्रा और दुगनी से सरायकेला स्ट्रीट लाइट का कार्य किया जाएगा.आरकेएफएल फाइनेंस हेड राहुल बगड़िया, अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।