16 जून को निकलेगी रथ यात्रा, हाथ से रथ खींचेंगे भक्त
उदित वाणी, जमशेदपुर: आन्ध्र भक्त श्रीराम मन्दिरम में श्री वेंकटेश्वर बालाजी का 53वां ब्रह्मोत्सवम आज धूमधाम के साथ शुरू हो गया. आज ब्रह्मोत्सवम पंडित कोंनडमाचारुलु के द्वारा सुबह 6 बजे से नृत्य कटला पूजा से प्रारंभ हुई, इसके उपरांत सुबह 8 बजे दूध, दही, फलों के रस, मधु,घी, ईख के रस,गंगा जल से अभिषेक किया गया. शाम 6.30 बजे से नित्यकटला पूजा आचार्यवर्णानंम, विश्वकसेना पूजा,मृदसंग्रहनम्म, अंकुरअर्पणा,ध्वजपादा प्रतिष्ठा पूजा अर्चना की गई.
शाम 6 बजे विश्वकसेना वाहन तिरुवीडी उत्सवम सम्पन्न हुई. शाम को विश्वकसेना वाहन गोविंदा गोविंदा गोपाला गोपाला के जयकारे के साथ पूरे बिस्टुपुर में भ्रमण कराया गया जिसमे मंदिर कमिटी सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. आज की पूजा की समाप्ति पर प्रसाद वितरित किया गया.
मन्दिर समिति के अध्यक्ष वी डी गोपाल कृष्णा एवं महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा,उपाध्यक्ष जम्मी भास्कर , उपाध्यक्ष सी एच रमना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दो वर्षों के बाद इस वर्ष भक्तों को प्रशासनिक आदेश का पालन करते हुए इस उत्सव में शामिल होने का मौका मिला है.
वाहन पर भ्रमण होगा बालाजी का
संध्या 6 बजे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान श्री बालाजी को अलग-अलग वाहनों में नगर भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा. जिसमे 10 जून को सूर्यप्रभा वाहन बारीडीह साई मंदिर में, 11 जून को हंस वाहन कीताडीह गौरी युवजन संघम, 12 जून को शास्त्रीनगर वैकुंठधाम मंदिर एवं ए डी एल सोसायटी कदमा में, 13 जून को शेष वाहन सोनारी राम मंदिर में,14 जून को हनुमंत वाहन टिनप्लेट आंध्र क्लब के समीप काली मंदिर में, 15 जून गज वाहन टेल्को गणेश मंदिर में, 16 जून को भव्य रथ मंदिर से बिस्टुपुर राम मंदिर में, 17 जून अश्व वाहन कदमा गणेश पूजा मैदान, 18 जून चंद्र प्रभा वाहन सिदगोड़ा बालाजी मंदिर में एवं 19 जून को पुष्पक वाहन बागबेड़ा गणेश पूजा मैदान में भक्तों के दर्शनार्थ ले जाया जायेगा.
हाथ से रथ खींचेंगे श्रद्धालु
16 जून को रथोत्सवम कार्यक्रम के अंतर्गत प्रात: 08.00 बजे भक्तो द्वारा रथ हाथो से खींचकर बिस्टुपुर मुख्य मार्ग से होकर बिस्टुपुर पोस्ट ऑफिस तक लेकर जाया जाएगा पुन: संध्या 06.00 बजे पोस्ट आफिस से पूरे लाइट, भजन एवं आकर्षक झांकी के साथ रथ को मन्दिरम परिसर में लाया जाएगा.
20 जून को 108 कलशों से होगा अभिषेक
20 जून को प्रात: 9 बजे शतकलशाभिषेकम (108 कलश में विभिन्न द्रव्यों को रखकर अभिषेक करना) तथा संध्या 5 बजे से श्री वेंकटेश्वर बालाजी का श्रीदेवी एवम भूदेवी के संग कल्याणम ( विवाह) किया जाएगा. कल्याणम के पश्चात सभी भक्तों में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा.
मन्दिरम समिति ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि सभी बालाजी भगवान के ब्रह्मोत्सवम में अपने नाम एवम गोत्र से पूजा करवाने के लिये कार्यालय में अपने विवरण दर्ज करवा कर पुण्य के भागी बनें.
भव्य प्रवेश द्वार व डिजिटल नेमप्लेट का उद्घाटन
मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार एवं भव्य डिजिटल नाम पट्टिका (नेम प्लेट) की आज विधिवत पूजा अर्चना कर शुरुआत की गई.
इस अवसर पर पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच समाजसेवी गौरव रूंगटा ने नारियल फोड़कर एवं दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।