the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुरः मारवाड़ी महिला मंच की ओर से 29 जून से लेकर एक जुलाई तक
राखी मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.
अग्रसेन भवन साकची में होने वाले इस मेला में करीब 50 स्टॉल लगाए जाएंगे.
मेले में जमशेदपुर के अलावा कोलकाता, कानपुर, रायरंगपुर, घाटशिला, रांची,
मुंबई, बनारस के स्टाल लगेंगे.
मेले में डिजाइनर राखी के साथ-साथ एक ही छत के नीचे कुर्ती, साड़ी ,ज्वेलरी,
गिफ्ट आइटम ,लड्डू गोपाल के पोशाक, बांदरवाल,
होम डेकोरेशन, क्रॉकरी , गृह उद्योग निर्मित मंगोड़ी ,पापड़ ,खजला मिलेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<