उदित वाणी, जादूगोड़ा : राखा माइनस रेलवे स्टेशन के समक्ष पोटका अंचलाधिकारी निकिता बाला ने आज शनिवार को बड़ी कारवाई करते हुए सरकारी जमीन बने अतिक्रमण कर शिशिर पात्रों द्वारा बनाए गए अवैध होटल को जमींदोज कर दिया. इस मौके पर इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे. इस कारवाई के बाबत पोटका अंचलाधिकारी निकिता बाला ने कहा कि आरोपी शिशिर पात्रों पर सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर कई बार नोटिस दी गई थी, बार _ बार नोटिस को अनदेखी के बाद उसने होटल का निर्माण कर डाला. सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा व खाली करने में आनाकानी के खिलाफ आज दंडाधिकारी की मौजूदगी में कारवाई की गई व सरकारी जमीन पर बने होटल की ध्वस्त किया गया ताकि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को रोका जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।