- संजय कुमार सिंह को जेनरल सेक्रेटरी बनाया गया
जमशेदपुर
टाटा ब्लूस्कोप स्टील इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष के रूप में राकेश्वर पांडेय चौथी बार मनोनीत (को ऑप्ट) हुए हैं. 18 जनवरी को हुए यूनियन के चुनाव के बाद इन्हें अध्यक्ष मनोनीत किया गया. विजय खां को वर्किंग प्रेसीडेंट बनाया गया है. सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच 14 कमेटी मेंबरों के चुनाव के लिए वोट हुए, जिसमें 97 वोटरों ने अपने मतदान का प्रयोग किया. मतगणना के बाद शाम को नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की बैठक हुई, जिसमें राकेश्वर पांडेय को प्रेसीडेन्ट और विजय खां को वर्किंग प्रेसीडेन्ट को ऑप्ट किया गया. यह जानकारी चुनाव पदाधिकारी विनोद कुमार राय और परविंदर सिंह सोहेल ने दी. उन्होंने बताया कि पहली बार प्रियंका कुमारी को महिला कमेटी मेंबर बनाया गया है.
जानिए नई कमेटी के बारे में
पद नाम
अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय
वर्किंग प्रेसी़डेन्ट विजय खां
डिप्टी प्रेसीडेन्ट अभिषेक कुमार श्रीवास्तव
वाइस प्रेसीडेन्ट (2) एचओ कादरी और पवन कुमार सिंह
जेनरल सेक्रेटरी संजय कुमार सिंह
ज्वाइंट जेनरल सेक्रेटरी(2) सत्येन्द्र मिश्रा और आदित्य राज
ट्रेजरर रवि उपाध्याय
आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी प्रवीण कुमार राय
कमेटी मेंबर्स देव कुमार मिद्या, अभिजीत कुमार, कृष्ण कुमार यादव, संतोष कुमार साहू, संजीव कुमार सिंह, अभय कुमार और प्रियंका कुमारी
जानिए किसे कितना वोट मिला
निर्वाचन क्षेत्र कुल पद उम्मीदवार
1.मेटल कोटिंग लाइन (2) अभय कुमार (11) दीपक कुमार मिश्रा (04), सत्येन्द्र मिश्रा (12) सृष्टिधर महतो (05)
2.कलर कोटिंग लाइन (2) जयदेव दास (08), निहार रंजन महापात्रा (07), पवन कुमार सिंह (10) रवि उपाध्याय (11), टिकेचंद दीप (04)
3.इलेक्ट्रिक मेन्टेनेंस (2) विभुति भूषण दीक्षित (03) देव कुमार मिद्या (09), एच ओ कादरी (10), श्रीकांत कुमार वर्मा (04)
4.क्वालिटी एश्योरेंस (2) अभिजीत कुमार (5), अनुपम सिंह (4), विपीन कुमार (4), संजय कुमार सिंह (8)
5.मेकेनिकल मेन्टेनेंस (2) अरविंद कुमार मिश्रा (5), अभिषेक कुमार श्रीवास्तव (9), कृष्ण कुमार यादव (6)
6.सप्लाई चेन (2) आदित्य राज (9), भरत कुमार तिवारी (8), संजीव कुमार सिंह (10) और संतोष कुमार मिश्रा (9)
7.एसआरएल (एक) अनिरबन बनर्जी (4) और संतोष कुमार साहू (4)
8.यूटिलिटी एंड सेफ्टी (एक) प्रवीण कुमार राय (निर्विरोध)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।