उदित वाणी, आदित्यपुर: महेन्द्रा ग्रुप द्वारा राँची के होटल बीएनआर चाणक्या में आयोजित भव्य समारोह में बिष्टुपुर स्थित प्रतिष्ठान एलिफेंटा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर राकेश मिश्रा को बेस्ट परफॉर्मेंस पार्ट्स बिजनेस-2025 के लिए सम्मानित किया गया. उन्हें यह प्रतिष्ठित विनर ट्रॉफी प्रदान की गई. साथ ही, उन्हें बेस्ट एम शॉपी और हाईयेस्ट पार्टलाइन ऑटोमोटिव स्पेयर के लिए भी ट्रॉफी से नवाजा गया.
महेन्द्रा ग्रुप का सराहनीय योगदान
कार्यक्रम में महेन्द्रा ग्रुप की ओर से संजय भाटिया ने तीनों ट्रॉफी प्रदान की. इस अवसर पर कंपनी के ईस्ट जोन के जोनल हेड खुशवंत गुप्ता ने झारखंड के महेन्द्रा रिटेलर्स को कंपनी की भविष्य की व्यावसायिक योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महेन्द्रा अब वैश्विक स्तर पर 11वीं सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है और आने वाले तीन वर्षों (2028 तक) के लिए सभी उत्पादों की एडवांस बुकिंग पूरी हो चुकी है.
महेन्द्रा के साथ साझेदारी का भविष्य
कंपनी के टेरेटरी मैनेजर देवज्योति मुखर्जी ने अपने संबोधन में कहा, “आप महेन्द्रा के अभिन्न भागीदार हैं. आपकी सफलता महेन्द्रा की प्रगति से जुड़ी हुई है और हमारा भविष्य उज्जवल है.” इस दौरान महेन्द्रा पार्ट्स डिवीजन के झारखंड पार्टनर संजय भाटिया और रोहित भाटिया ने भी अपने विचार साझा किए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।