उदित वाणी, जमशेदपुर : शहर के निवासी और बोकारो जिले के मुफस्सिल थाना में सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित राजीव रंजन का मंगलवार (6 मई) को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके असामयिक निधन से पुलिस महकमे समेत पूरे समाज में शोक की लहर है।
राजीव रंजन पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां, माता-पिता सहित एक बड़ा हंसता-खेलता परिवार है, जिन्हें वे पीछे छोड़ गए हैं।
मंगलवार को गोलमुरी पुलिस लाइन में सिटी एसपी तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में श्रद्धांजलि सभा और सलामी परेड का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजीव रंजन की पत्नी, दोनों बेटियां और परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
राजीव रंजन को उनके सहयोगी एक ईमानदार, मेहनती और मिलनसार पुलिस अधिकारी के रूप में याद कर रहे हैं। उनकी समाज में भी अच्छी खासी प्रतिष्ठा थी। लोग उन्हें एक सच्चे पुलिसकर्मी और बहादुर इंसान के तौर पर जानते थे। उनके निधन को महकमे और समाज दोनों ने बड़ी क्षति बताया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।