उदित वाणी, जमशेदपुर : राजेन्द्र विद्यालय, साकची शाखा में आज दिनांक 19 अप्रैल 2025 को एक भावुक क्षण का साक्षी बना, जब विद्यालय ने अपने दो समर्पित एवं वरिष्ठ सदस्यों — भूगोल शिक्षिका श्रीमती ईला पात्रा और जैव प्रयोगशाला सहायक श्री सुनील कुमार को विदाई दी.
श्रीमती ईला पात्रा ने अपने जीवन के स्वर्णिम 29 वर्ष इस विद्यालय को समर्पित किए. उनके मार्गदर्शन में विद्यालय और छात्र-छात्राओं ने अनेक उपलब्धियाँ प्राप्त कीं. वहीं, श्री सुनील कुमार 34 वर्षों तक विद्यालय में जैव प्रयोगशाला सहायक के रूप में सेवा देते रहे.
समारोह में बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बी.एन. चौधरी, एसोसिएशन सह विद्यालय सचिव श्री अमरेन्द्र सिन्हा, कोषाध्यक्ष श्री विवेकानंद, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता तिवारी, उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्याली मुखर्जी, जूनियर इंचार्ज श्री डी. वाणी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थीं.
इस अवसर पर श्री बी.एन. चौधरी ने दोनों कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं, सचिव श्री अमरेन्द्र सिन्हा ने कहा कि इनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है, और हमें भी अपने कर्म के प्रति समर्पण भाव अपनाना चाहिए.
हिंदी शिक्षिका श्रीमती सविता शुक्ला ने ईला पात्रा के साथ बिताए पलों को साझा करते हुए सभी को भावुक कर दिया.
अपने संबोधन में श्री सुनील कुमार एवं श्रीमती पात्रा ने विद्यालय में बिताए वर्षों की स्मृतियों को साझा किया. स्वागत भाषण बर्नाली शिक्षिका द्वारा प्रस्तुत किया गया, और अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता तिवारी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।