उदित वाणी, जमशेदपुर: राजेंद्र विद्यालय के प्रांगण में आज (30 नवम्बर को ) 44वां वार्षिक हिन्दी कविता पाठ एवं वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कक्षा एल.के.जी. से लेकर बारहवीं तक के छात्रों ने भाग लिया.
इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार दुयोर्धन सिंह, सेक्रेट हार्ट कॉनवेंट की सेवानिवृत्त वरिष्ठ हिन्दी शिक्षिका माला सिन्हा एवं जे.एच. तारापोर की वरिष्ठ हिन्दी शिक्षिका अर्पणा कुमारी उपस्थित थीं.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के हिन्दी विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
विजेताओं के नाम:
एल.के.जी.
प्रथम – आव्या डागा
द्वितीय – तिशा
तृतीय – देवर्श
कक्षा 1 और 2
प्रथम – रुद्र राज सिंह
द्वितीय – प्रश्रय राज सिंह
तृतीय – सुजोए पांडा
कक्षा 3 और 4
प्रथम – आराध्या
द्वितीय – अदृशा
तृतीय – अंजलीकर
कक्षा 5 और 6
प्रथम – अक्षय कीर्ति कमल
द्वितीय – ऋषिका सिंह
तृतीय – मन्हा साजिद
कक्षा 7 और 8
प्रथम – सुमन पाडा
द्वितीय – रिया कुमारी
तृतीय – आद्या
कक्षा 9 और 10
प्रथम – अरित्रीय रॉय
द्वितीय – संपर्णा दास
तृतीय – अनुष्का सिंह
कक्षा 11 और 12
प्रथम – निखिल पाण्डेय
द्वितीय – देवराज मिश्रा
तृतीय – रश्मि
वाक प्रतियोगिता में, प्रतिभागी किसी निर्धारित विषय पर व्याख्यान देते हैं.
इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने अपनी काव्यात्मक और वाक्शक्ति को प्रदर्शित किया और यह आयोजन विद्यालय में साहित्यिक उत्साह को बढ़ावा देने में सफल रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।