उदित वाणी जमशेदपुर : राजस्थान सेवा सदन की प्रबंध समिति के चुनाव के लिए मतदान कल 29 मई रविवार को एम ई स्कूल रोड, जुगसलाई स्थित राजस्थान शिव मंदिर में अपराह्न 3 से 5 बजे तक होगा. उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है और कल उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पदों के लिए वोटिंग होगी. इसके अलावा ट्रस्टी सदस्यों के सात पदों, वंशानुगत सदस्यों के छह पदों और साधारण आजीवन सदस्यों के दो पदों के लिए भी वोटिंग होगी. मतदान के लिए अस्पताल से जुड़े 480 मतदाता (सदस्य) अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें से पदाधिकारियों (उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव) के चुनाव में सारे सदस्य वोटिंग कर सकेंगे लेकिन ट्रस्टी सदस्य, वंशानुगत सदस्य और साधारण आजीवन सदस्यों के लिए वोटिंग उस श्रेणी में आनेवाले मतदाता ही कर सकेंगे.
आईडी प्रूफ ले जाना होगा
निर्वाचन पदाधिकारी एन के जैन ने बताया कि वोटिंग के लिए सारी तैयारियां कर ली गयी हैं. वोटिंग कराने में चुनाव पदाधिकारियों की मदद के लिए बारह सदस्यीय कमिटी बनाई गई है जो चुनाव प्रबंधन में मदद करेगी. मतदाताओं को वोटिंग के लिए अपने साथ सरकार द्वारा प्रमाणित कोई पहचान पत्र (आईडी प्रूफ मसलन वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) आदि ले जाना होगा. उसे दिखाने के बाद ही वोटिंग की इजाजत होगी. चुनाव उप समिति को आईडी प्रूफ दिखाने के बाद ही वोटिंग की इजाजत मिलेगी.
प्रॉक्सी की अनुमति नहीं
श्री जैन ने बताया कि केवल वही मतदाता वोटिंग कर सकेंगे जिनका नाम वोटर लिस्ट में होगा. अपनी जगह किसी दूसरे को अधिकृत कर (प्रॉक्सी) मतदान के लिए भेजना बेकार जाएगा क्योंकि ऐसे व्यक्ति को वोटिंग की इजाजत ही नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया कि वोटिंग का समय अपराह्न 3 से 5 बजे तक है और शाम 5 बजे तक कोई भी मतदाता मतदान कक्ष में पहुंच जाएगा, उसे वोटिंग की इजाजत मिलेगी भले ही मतदान की अवधि बढ़ानी पड़े.
एक ही बैलेट बॉक्स
राजस्थान शिव मंदिर के हॉल में मतदान कक्ष बनाया गया है जहां वोटिंग के लिए एक ही मतपेटी (बैलेट बॉक्स) रखी जाएगी. सारे पदों के लिए वोटिंग इसी बॉक्स में होगी और मतदान के बाद मतपत्रों की छंटाई कर मतगणना की जाएगी. वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के तत्काल बाद ही मतगणना शुरू हो जाएगी और कल ही नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. अनुमान है कि रात आठ बजे तक सारे नतीजे आ जाएंगे.
आज ही एजीएम
अस्पताल की वार्षिक आम सभा (एजीएम) भी कल ही राजस्थान शिव मंदिर में पूर्वाह्न 11 बजे से होगी. एजीएम में प्रबंध समिति का कार्यकाल दो से बढ़ाकर तीन साल करने का प्रस्ताव है. अगर इसका अनुमोदन हो जाता है तो पहली बार समिति का कार्यकाल एक साल बढ़ जाएगा.
तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष पद पर शहर के चर्चित उद्यमी व समाजसेवी दिलीप कुमार गोयल, महासचिव पद पर सीए जगदीश खंडेलवाल और कोषाध्यक्ष के पद पर सीए मनीष केडिया का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. बीच में ऐसा भी लग रहा था कि सारे पदों पर रजामंदी से पदाधिकारी तय कर दिए जाएंगे और चुनाव के लिए वोटिंग का इंतजाम करना ही नहीं पड़ेगा, लेकिन कोई पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ और अब वोटिंग होने जा रही है. दोनों चुनाव पदाधिकारी एन के जैन और दिलीप गोलछा ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं.
उपाध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार
अस्पताल की प्रबंध समिति में उपाध्यक्ष के दो पद होते हैं जिसके लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से एक वर्तमान उपाध्यक्ष मंटू लाल अग्रवाल, दूसरे वर्तमान महासचिव राजेश रिंगसिया और तीसरे सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना हैं.
संयुक्त सचिव के लिए भी तीन उम्मीदवार
संयुक्त सचिव के दो पदों पर तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें आशीष मित्तल, संजय कुमार कसेरा और दीपक अग्रवाल (रामुका) शामिल हैं.
ट्रस्टी सदस्यों के लिए भी मुकाबला
ट्रस्टी सदस्यों के सात पद हैं और इसके लिए नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें रामरतन अग्रवाल, महेश कुमार गोयल, कमल कुमार भरतिया, छीतरमल जी धूत, किशोर कुमार तापडिय़ा, राजेश जैसुका, अनन्त मोहनका, लोचन अग्रवाल और ईश्वर प्रसाद मित्तल शामिल हैं.
वंशानुगत सदस्यों के लिए भी होगी वोटिंग
वंशानुगत सदस्यों के छह पदों पर आठ उम्मीदवार क्रमश: राजकुमार अग्रवाल, पवन कुमार सिगोदिया, सुनील कुमार अग्रवाल (रिंगसिया),रामेश्वर लाल अग्रवाल, ईश्वर चंद्र गुप्ता, रोहित काबरा,संदीप गोयल, सुरेश कुमार नरेड़ी शामिल हैं. साधारण आजीवन सदस्यों के दो पदों के लिए बनवारी लाल खंडेलवाल, मुकेश कुमार मित्तल और सांवर लाल शर्मा चुनाव मैदान में हैं.
कई सामाजिक संगठनों से जुड़ाव है दीपक रामुका का
राजस्थान सेवा सदन में संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार दीपक अग्रवाल रामुका ने गौ सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान तो बनाई ही है, वे शहर के कई प्रमुख संगठनों से जुड़े हुए हैं. वे चैम्बर, रेड क्रॉस, जगतबंधु सेवा सदन पुस्तकालय, बासुकीनाथ मंडली धर्मशाला से जुड़े हैं. वे श्री टाटानगर गौशाला के ट्रस्टी व सवामणी कार्यक्रम के संयोजक हैं. वे मारवाड़ी युवा मंच, राणी सत्संग समिति, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, राजस्थान युवक मंडल, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, राजस्थान सेवा सदन के ट्रस्टी व विशेष आमंत्रित सदस्य हैं.
विपरीत हालात से निपटने का कौशल है राजेश रिंगसिया में
राजस्थान सेवा सदन में उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेश रिंगसिया वर्तमान में अस्पताल की प्रबंध कमिटी के महासचिव के पद पर हैं. पेशे से वे इन्कम टैक्स कन्सल्टेंट हैं. महासचिव के कार्यकाल में ही कोरोना महामारी का आक्रमण शहर पर हुआ तो इसका असर सेवा सदन अस्पताल की व्यवस्था पर भी पडऩा स्वाभाविक था. लेकिन विपरीत हालात में अस्पताल के संचालन को बरकरार रखने में राजेश रिंगसिया का अहम योगदान रहा है. राजेश अस्पताल के अलावा कई सामाजिक व सांस्कृति संगठनों से जुड़े हुए हैं. वे जगतबंधु सेवा सदन पुस्तकालय के कोषाध्यक्ष, राजस्थान युवक मंडल के उपाध्यक्ष, राजस्थान शिव मंदिर कमिटी के संयुक्त सचिव, पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त सचिव, जिला अग्रवाल सम्मेलन के महासचिव, जमशेदपुर राइफल क्लब के आजीवन सदस्य हैं.
सेवा सदन को मॉडल अस्पताल बनाने की कोशिश होगी : मुन्ना
राजस्थान सेवा सदन चुनाव में सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार हैं. वर्ष 2017-19 में महासचिव एवं 2009-11 में सहसचिव पद पर सेवाएं दे चुके हैं. महासचिव पद पर रहते हुए 1996 से चल रहे बिजली बिल के मामले को समाप्त करवाया.साथ ही बिजली बिल भी कॉमर्शियल से डोमेस्टिक करवाने में सफलता प्राप्त की. सेवा सदन में अच्छे चिकित्सकों के साथ कम खर्च पर अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवायीं. श्री अग्रवाल के मुताबिक सेवासदन को आधुनिक रूप प्रदान करना तथा आर्थिक स्वावलंबी बनाना उनका उद्देश्य है. अस्पताल में आयुष्मान भारत के माध्यम से गरीबों का मुफ्त इलाज उनकी प्राथमिकता होगी.सी एस आर के तहत अनुदान प्राप्त कर सेवा सदन को मॉडल अस्पताल बनाने का प्रयास रहेगा. वे सिंहभूम चैम्बर, रेडक्रास सोसायटी, गौशाला इत्यादि कई संस्थानों में सक्रिय हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।