13 को फिर से जोरदार बारिश होने की संभावना, पांच दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
उदित वाणी, जमशेदपुर: पिछले तीन दिन के जमशेदपुर समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. गुरुवार को दिन भर कभी तेज तो कभी मध्यम वर्षा हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि आगामी तीन दिनों तक कोल्हान में कहीं आंशिक एवं कहीं भारी वर्षा होगी.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में निम्न दबाब बनने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक वर्षा होने की संभावना जतायी है. पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी है.
लगातार बारिश होने की वजह से गुरुवार को लोगों की परेशानी बढ़ गई है. शहर के कई इलाकों में जल-जमाव हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने झारखंड में अगले 5 दिनों के पूर्वानुमान के बारे में बताया है. झारखंड में अगले पांच दिनों तक मध्यम से भारी दर्जे तक बारिश का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार 12 अगस्त में बारिश थोड़ी थमेगी, लेकिन 13 अगस्त से फिर माध्यम से भारी बारिश राज्यभर में होगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 और 14 अगस्त को राज्य के दक्षिणी मध्य भाग में कुछेक स्थानों पर बारिश होगी.
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 13 अगस्त को पूर्वी सिंहभूम के अलावे बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, सिमडेगा और सरायकेला-खरसांवा में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं 14 अगस्त को पलामू प्रमंडल और राज्य के मध्य भागों में भारी बारिश हो सकती.
13 अगस्त से एक नया सिस्टम बन रहा
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बारिश के लिहाज से आनेवाले पांच दिन झारखंड के लिए बेहतर रहेंगे. मॉनसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा. 13 अगस्त से एक नया सिस्टम बन रहा है. जिसके कारण राज्यभर में बारिश होगी. साथ ही राज्य में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं का झोंका भी चल सकता है.
आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में अब तक राज्य में 607 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक राज्यभर में महज 319 मिमी बारिश हुई है. राज्य में सामान्य से 47 मिमी बारिश कम हुई है. अबतक रांची में 450 मिमी और जमशेदपुर में 636 मिमी से अधिक बारिश हुई है. वहीं डालटनगंज में 348 मिमी, बोकारो में 328 मिमी और चाईबासा में 461 मिमी बारिश अब तक रिकॉर्ड की गयी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।