the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे की ओर से विकास का काम कराए जाने के कारण दो यात्री ट्रेनों को 7 मई, 10 मई और 12 मई को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है तो कुछ को टर्मिनेट कर चलाने का काम किया जा रहा है.
आद्रा-मिदनापुर-आद्रा (08680/0867) मेमू स्पेशल ट्रेन को 7 मई, 10 मई और 12 मई को रद्द कर दिया गया है. रेलवे की ओर से आद्रा-बराभूम-आद्रा (08647/08648) मेमू स्पेशल ट्रेन को 7 मई और 9 मई को शार्ट टर्मिनेट किया गया है. ट्रेन को पुरूलिया स्टेशन तक ही चलाने का आदेश दिया गया है.
इसी तरह से आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल (03594/03503) मेमू स्पेशल ट्रेन को 9 मई को शार्ट टर्मिनेट किया गया है. इस ट्रेन को आद्रा स्टेशन तक ही चलाने का आदेश दिया गया है. रेलवे की ओर टाटानगर-हटिया (18601) एक्सप्रेस ट्रेन को डायवर्ट कर चलाने के लिए कहा गया है. यह ट्रेन 6 मई, 8 मई और 10 मई को डायवर्ट होकर चांडिल-गुंडा बिहार और मुरी होकर चलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<