उदित वाणी जमशेदपुर : जुबिली पार्क स्थित जयंती सरोवर से निकलने वाले गाद का उपयोग रेलवे और एनएएचआई (नेशनल हाईवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया) करेगा. अमृत सरोवर योजना के तहत बिष्टुपुर के जुबली पार्क में स्थित जयंती सरोवर का कायाकल्प किया जाना है जिसके तहत सरोवर से भारी मात्रा में गाद निकाला जाएगा ताकि सरोवर की गहराई बढ़ाई जा सके. रेलवे और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया अमृत सरोवर मिशन के तहत तालाब से निकाली गई गाद और मिट्टी का प्रयोग अपनी परियोजना के लिए करेगा. जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि जयंती सरोवर का सौंदर्यीकरण होगा. इसे और गहरा करने की भी योजना है. जयंती सरोवर के कायाकल्प करने के लिए आरवीएस कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्र इसका अध्ययन कर रहे हैं.
जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि अमृत सरोवर योजना में अभी प्रदेश के छह तालाब चिन्हित हुए हैं. इनमें जमशेदपुर का जयंती सरोवर भी शामिल है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।