उदित वाणी, जमशेदपुर: 21 मार्च की रात को टाटा नगर के रेलवे क्लासिफिकेशन यार्ड में कुछ बदमाशों ने रेल कर्मी पर जानलेवा हमला किया घायल रेल कर्मी, वरीय टेक्निशियन छेदी लाल यादव ने इस घटना की लिखित शिकायत अपने इंचार्ज, सीनियर सेक्शन इंजिनियर विजय कुमार को दी है यादव वर्तमान में कैरेज एवं वैगन विभाग टाटा नगर में कम्प्रेशर मशीन ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत हैं
घटना का विवरण
रात्रि के लगभग 1 बजे यादव क्लासिफिकेशन यार्ड के कम्प्रेशर प्लांट में मौजूद थे और वहां लाइन नंबर 17 में खड़ी एम्प्टी गुड्स रेक डाउन कोनकोर का ब्रेक पावर टेस्ट कर रहे थे उस समय यादव अकेले थे, जबकि अन्य कर्मचारी लाइन नंबर 17 के गुड्स रेक में कार्य कर रहे थे अचानक तीन बदमाश यादव के पास आए और वहां रखी रेल संपत्ति, जिसमें लोहे की प्लेटें और चैनल शामिल थे, को जबरन ले जाने की कोशिश की यादव ने इसका विरोध किया, जिससे बदमाश नाराज हो गए और यादव पर उस्तरा से हमला कर दिया
हमले से घायल और कर्मचारियों का समर्थन
उस्तरा के हमले से बाल-बाल बचे यादव को बाएं हाथ की कलाई में चोट आई इसके बाद दूसरे अपराधी ने यादव पर ईंट से हमला किया, जिससे उन्हें गहरी चोट आई और असहनीय पीड़ा हुई यादव ने डर कर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, जिससे अपराधी भाग गए यादव की चीख सुनकर अन्य रेल कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें हिम्मत दी कर्मचारियों के कहने पर यादव ने आपीएफ कंट्रोल रूम टाटा नगर को फोन कर घटना की जानकारी दी आधे घंटे बाद दो आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया
कर्मचारियों की सुरक्षा पर चिंता
मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि क्लासिफिकेशन यार्ड में अक्सर अपराधी किस्म के लोग और चोर आते रहते हैं, जो बेखौफ रेल संपत्ति की चोरी करते हैं इस माहौल में कर्मचारियों में डर और आतंक का माहौल है एक कर्मचारी नागेंद्र ने बताया कि इससे पहले भी कर्मचारियों के साथ इन अपराधियों से नोकझोंक हो चुकी है उन्होंने कहा कि रेल कर्मी अब यार्ड में काम करते हुए असुरक्षित महसूस करने लगे हैं रेलवे कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन ने इस पूरी घटना के बाद रेल प्रशासन से कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने की अपील की है
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।