उदित वाणी, जमशेदपुर : ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को सम्मान देने के लिए भारतीय रेल ने एक अद्वितीय पहल करते हुए देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को तिरंगे की रोशनी से रोशन कर दिया. कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से असम तक फैले स्टेशनों पर देशभक्ति का अद्वितीय दृश्य देखने को मिला, जहां हर कोना देशप्रेम से सराबोर नजर आया.
रेलवे स्टेशनों पर बजते देशभक्ति गीतों और स्क्रीन पर चल रहे प्रेरणादायक विजुअल्स ने यात्रियों को राष्ट्रप्रेम की भावना से भर दिया. इस अवसर पर विशेष सजावट, तिरंगे की थ्री-डी लाइटिंग और डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से भारतीय सेना के पराक्रम की गाथा को जीवंत किया गया.
भारतीय रेल ने न सिर्फ स्टेशन परिसर को सजाया, बल्कि ‘तिरंगा यात्रा’ और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने का भी बीड़ा उठाया. इन आयोजनों में स्थानीय लोगों की उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली, जिससे आम जनता और सेना के बीच भावनात्मक जुड़ाव और गहरा हुआ.
रेल मंत्रालय के अनुसार, यह आयोजन भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में एक श्रद्धांजलि है और साथ ही देशवासियों को यह याद दिलाने का प्रयास है कि राष्ट्र की रक्षा में लगे हमारे सैनिकों के साथ पूरा देश खड़ा है.
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया वह सैन्य अभियान है, जिसने आतंकवाद के खिलाफ भारत की अडिग नीति और सैनिकों की अटूट प्रतिबद्धता को पूरी दुनिया के सामने रखा. यह अभियान आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और शौर्य की प्रेरणा देता रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।