उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा की अपनी यादगार यात्रा के बारे में रघुवर दास ने सोशल मीडिया के माध्यम से अनुभव को साझा किया है, कन्याकुमारी के बारे में रघुवर लिखते हैं कि कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल का सपरिवार भ्रमण किया.
1892 मे इस पावन धरा पर स्वामी विवेकानंद जी ने भारतवर्ष के उज्जवल भविष्य व सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए ध्यान लगाया था. इस पुण्य भूमि पर एक सुखद ठहराव सा है. सभी को यहां एक बार अवश्य आना चाहिए.
रघुवर यह भी कहते हैं कि कन्या कुमारी भगवती मंदिर में पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. माता रानी से सभी के कल्याण की कामना की. रघुवर बताते हैं कि उन्होंने रामेश्वरम में अग्नि तीर्थम स्नान एवं 22 तीर्थम स्नान करने के पश्चात बाबा भोलेनाथ का रूद्र अभिषेकम पूजा सपरिवार की. तमिलनाडु के सुचिंद्रम में अंजना पुत्र हनुमान जी के मंदिर में दर्शन पूजन का भी रघुवर दास को अवसर प्राप्त हुआ.
उन्होंने श्रीराम भक्त महाबली बजरंग से झारखंड की असुरी शक्तियों के विनाश की कामना की. रघुवर बताते हैं कि मदुरै में सपरिवार माता मिनाक्षी अम्मम की पूजा अर्चना की. मां से सभी के कल्याण की कामना की.
परिवार के साथ इस धार्मिक यात्रा के दौरान रघुवर दास ने भाजपा नेताओं से भी मुलाकात की और संगठन को मजबूत करने के बारे में विचार विमर्श किया.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।