उदित वाणी, जमशेदपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जमशेदपुर महानगर ने संविधान गौरव अभियान के तहत साकची पेनार रोड स्थित श्रीमन क्लासेस में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन से किया गया.
अतिथियों के विचार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा, “संविधान गौरव अभियान युवाओं को भारतीय संविधान के महत्व से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमें ऐसा संविधान दिया है, जो समता, स्वतंत्रता, और न्याय के सिद्धांतों पर आधारित है. ऐसे आयोजन युवाओं को जागरूक और प्रेरित करते हैं.”
भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि युवाओं में इसकी समझ विकसित करना जरूरी है.
प्रतियोगिता का विवरण
क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जीवन और उनके संविधान निर्माण में योगदान पर आधारित 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए गए. विद्यार्थियों ने अपने विवेक के अनुसार उत्तर देकर ज्ञान और समझदारी का प्रदर्शन किया.
विजेताओं की सूची
1. प्रथम स्थान: ईशा महतो (घाटशिला कॉलेज)
2. द्वितीय स्थान: पूजा कुमारी (अरका जैन विश्वविद्यालय)
3. तृतीय स्थान: आदर्श वर्मा (करीम सिटी कॉलेज)
उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले इन विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के प्रमुख योगदानकर्ता
इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, अमित अग्रवाल, संजय सिंह, पवन अग्रवाल, चंदन चौबे, सुमित श्रीवास्तव, कृष्णा कांतराय, प्रकाश दूबे, धीरज कुमार, विकास कुमार, और मुकेश सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।