the_ad id="18180"]
उदित वाणी,जमशेदपुर: एक दौर में शहर की पहचान बना रहा क्वालिटी रेस्टोरेंट नए रूप में सज संवरकर तैयार है और ग्राहक अब यहां भारतीय, चाइनीज और तंदूूरी डिशेज के जायके का आनंद उठा सकते हैं. होटल की साज सज्जा में और रंग भरने तथा मेनू में नए डिशेज शामिल करने के साथ दशकों तक ग्राहकों जायका देनेवाली इस रेस्टोरेंट की जानी मानी डिशेज बरकरार रहेंगी. इस बार रेस्टोरेंट में शेक्स, मॉकटेल तथा बेकरी सेक्शन भी जोड़ा गया है. यह रेस्टोरेंट मेन रोड, बिष्टुपुर में रेमंड के एथनिक्स के बगल में है और सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<