उदितवाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू की शानदार जीत पर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को आभार यात्रा निकाली. यह यात्रा जनता के समर्थन और आशीर्वाद के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के उद्देश्य से आयोजित की गई.
गोलमुरी से शुरू हुई यात्रा
यात्रा की शुरुआत गोलमुरी चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई. इसके बाद यात्रा ने गोलमुरी बाजार, टुइलाडुंगरी, माहुलबेड़ा, केबल बस्ती, ओल्ड डीएस फ्लैट, न्यू केबल टाउन, टिनप्लेट चौक, नामदा बस्ती, आनंद नगर, और कैलाश नगर सहित बर्मामाइंस मंडल के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया.
पुष्पवर्षा और ऐतिहासिक स्वागत
आभार यात्रा के दौरान जनता ने पुष्पवर्षा कर विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया. महिलाएं फूल और थालियां लेकर सड़कों पर आईं. बुजुर्गों ने तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया. इस दौरान विधायक पूर्णिमा साहू खुली जीप में सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार करती रहीं. बाइक सवार कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा लहराते हुए “भाजपा जिंदाबाद”, “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” और “पूर्णिमा साहू जिंदाबाद” जैसे नारे लगाए.
जनता के लिए प्राथमिकताएं
इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि उनकी जीत जमशेदपुर पूर्वी की जनता की जीत है. उन्होंने जनता के स्नेह और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह हर गली और मोहल्ले की समस्याओं का समाधान करना अपनी प्राथमिकता बनाएंगी. क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों पर काम करना उनका परम उद्देश्य रहेगा. उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपनी समस्याएं और सुझाव साझा करें ताकि क्षेत्र को विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके.
भाजपा कार्यकर्ताओं का योगदान
विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं को धन्यवाद दिया और उनकी कड़ी मेहनत को जीत का आधार बताया. उन्होंने कहा कि यह विजय कार्यकर्ताओं के परिश्रम और समर्पण का परिणाम है.
आगामी यात्राओं की योजना
भाजपा ने घोषणा की कि आभार यात्रा के तहत टेल्को और बिरसानगर मंडल में आगामी दिनों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बुधवार को बारीडीह और सीतारामडेरा में यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी शुरुआत एग्रिको ट्रैफिक सिग्नल से होगी.
प्रमुख नेता और कार्यकर्ता
आभार यात्रा में पूर्व जिला अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, मिथिलेश सिंह यादव, कुलवंत सिंह बंटी, खेमलाल चौधरी, अमित अग्रवाल, पप्पू उपाध्याय, सूरज सिंह, प्रोबिर चटर्जी, और कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।