उदित वाणी, जमशेदपुर: 8 मार्च 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और अपने वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने शनिवार को किशोरी नगर (छायानगर) स्थित आश्रय गृह में जरूरतमंद महिलाओं के बीच खाद्य सामग्री, फल और साड़ियाँ वितरित की. इस सेवा कार्य में उनके पति और समाजसेवी ललित दास भी उनके साथ थे.
सम्मानपूर्वक भोजन वितरण और उपहार
विधायक पूर्णिमा साहू और उनके पति ललित दास ने महिलाओं को सम्मानपूर्वक भोजन परोसा और उन्हें सप्रेम उपहार भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने उनकी इस पहल को सराहते हुए आभार व्यक्त किया और आशीर्वाद दिया.
महिलाओं के सम्मान और आत्मनिर्भरता पर विचार
इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा, “हमें हर महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. आज का दिन महिलाओं के सम्मान, अधिकार और गौरव को समर्पित है. यह मेरी खुशकिस्मती है कि मैं अपने वैवाहिक वर्षगांठ पर इन माताओं-बहनों के साथ खुशियाँ साझा कर रही हूँ. इन महिलाओं की मुस्कान और आशीर्वाद हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं.”
महिलाओं का आभार और आयोजन का महत्व
महिलाओं ने विधायक पूर्णिमा साहू और ललित दास को आशीर्वाद देते हुए इस नेक कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया. इस दौरान स्थानीय महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।