उदित वाणी, चांडिल: पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए चिलगु स्थित बाबा तिलका मांझी मोड़ पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.
नमन वीर शहीदों को
वर्ष 2019 में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 44 जवानों की छठी बरसी पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका आयोजन चिलगु के समाजसेवी व विवेक ट्रेडर्स के संचालक विवेकानंद गोप ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किया.
समाज का एकजुट सम्मान
इस श्रद्धांजलि सभा में चांडिल क्षेत्र के नेता, समाजसेवी, शिक्षक, डॉक्टर और बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. इसके बाद वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए सभी ने एक मिनट का मौन रखा.
सम्मान समारोह का आयोजन
इस अवसर पर पुलवामा हमले के शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने उन्हें नमन किया. कार्यक्रम में सैनिकों, पूर्व सैनिकों और समाज सेवा में समर्पित युवाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. साथ ही, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और ईमानदारी से समाज के लिए कार्य कर रहे बच्चों को शॉल और स्मृति चिह्न देकर प्रोत्साहित किया गया.
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं समाजसेवी खगेन महतो, दयाल चंद्र महतो, संजय चौधरी, देव गोराईं, बाबूराम सोरेन, आकाश महतो, आकाश दास, गौरांग दत्ता, मंटू प्रमाणिक, प्रकाश प्रामाणिक, गोपेश महतो, शिवचरण रजवाड़ और गोविंद धीबर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।