- कंपनी प्रदूषण पर रोक लगाए और स्थानीय को रोजगार दे, वर्ना उग्र आंदोलन होगा : दीपक प्रकाश
- एक माह में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा विरोध प्रदर्शन : डॉ गोस्वामी
उदित वाणी, बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की खेडुवा पंचायत के जयपुरा हाट मैदान में ग्लोबल स्प्रिट लिमिटेड कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के खिलाफ सोमवार को भाजपा की जनसभा हुई. जनसभा के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश थे. सभा में दीपक प्रकाश ने कहा कि बहरागोड़ा कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां स्थापित ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड कंपनी विषैली गैस छोड़कर वायु को प्रदूषित कर रही है, यह प्रदूषित वायु लोगों के फेफड़े में जाने से लोग बीमार हो रहे हैं बच्चे उल्टी करने लगे हैं बच्चे बेहोश होने लगे हैं, कंपनी के अंदर बड़े-बड़े डीप बोरिंग कर स्प्रिट्स बनाने का काम में पानी को उपयोग में लाया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र के गांव के लोगों के पानी का लेयर और काफी नीचे चला गया है, आने वाले दिनों में इस क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए काफी किल्लत होगी साथ ही साथ यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है, लोगों को कृषि कार्य करने के लिए पानी के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। और प्रदूषित पानी छोड़कर उपजाऊ भूमि को बंजर बना रही है. अगर कंपनी को यहां चलाना है तो विषैला धुंआ बंद करें पानी की सप्लाई नदी से लाकर करें स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना होगा, वर्ना कंपनी प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.
कंपनी नियमों के तहत चले
उन्होंने कहा कि हम यह नहीं चाहते हैं कि कंपनी बंद हो, परंतु कंपनी नियमों के तहत चले और स्थानीय युवाओं को रोजगार दे. कंपनी खोलने के लिए जमीन लेंगे और जान भी लेंगे, यह बर्दाश्त नहीं होगा. जयपुरा गांव के ग्रामीणों के हर आंदोलन में पार्टी साथ खड़ी रहेगी. कंपनी के मालिक अगर लोगों को बीमार कर और क्षेत्र को प्रदूषित कर कंपनी चलाना चाहते हैं तो वे इसमें सफल नहीं होंगे. कंपनी स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे नहीं तो भाजपा ग्रामीणों के साथ आंदोलन कर कंपनी को खदेड़ने का काम करेगी.
स्थानीय विधायक कंपनी हित में कर रहे हैं बात
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने यह भी कहा कि यहां के विधायक ग्रामीणों के हित की बात नहीं कर कंपनी के हित में बात कर रहे हैं. ऐसे जनप्रतिनिधि को ग्रामीण पहचानें और आने वाले चुनाव में जवाब दें. वे प्रदूषण बोर्ड और राज्य के सचिव से मिलकर इस समस्या से अवगत कराकर समाधान करने की मांग करेंगे. एक माह के अंदर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो भाजपा ग्रामीणों संग उग्र आंदोलन करेगी. हेमंत सरकार के 32 माह के कार्यकाल में पदाधिकारी और नेताओं ने करोड़ों का घोटाला किया है और राज्य की खनिज संपदा को लुटा है. सबसे अधिक महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ है. इस सरकार कार्यकाल में विकास नहीं राज्य का विनाश हुआ है।
एक माह में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा विरोध प्रदर्शन : डॉ गोस्वामी
सभा में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड कंपनी के दुर्गन्धित धुआं और विषाक्त पानी छोड़ने से ग्रामीण परेशान हैं. जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के कार्यक्रम की जानकारी हुई तो कंपनी प्रबंधन ने कंपनी में उत्पादन बंद कर दिया है. यह कंपनी खेती में प्रयुक्त होने वाली यूरिया खाद का प्रयोग चावल सड़ाने में कर रही है. यह कंपनी प्रदूषण फैला कर क्षेत्र के आम लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है लोगों के स्वास्थ्य में यह विषैला धुआं एवं विषैला दुर्गंध जाने से लोग बीमार पड़ने लगे हैं बच्चे उल्टी करने लगे हैं। विषैला पानी खेत में जाने से भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट कर रही है. डॉक्टर गोस्वामी ने कहा कि कंपनी डीप बोरिंग के माध्यम से फैक्ट्री में लग रहे लाखों लीटर पानी सप्लाई होने से क्षेत्र के नॉल सूखने लगे हैं पानी का लेयर और काफी नीचे चला गया है ,इस क्षेत्र के लोगों को खेती करने में पीने के पानी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । यह कतई होने नहीं देंगे , डॉ गोस्वामी ने कहा इस क्षेत्र के लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने नहीं देंगे। डॉक्टर गोस्वामी ने कहा कि कंपनी खुलने से स्थानीय लोगों का विकास नहीं कुछ बिचौलियों का विकास हुआ. स्थानीय को कंपनी रोजगार दे तथा कंपनी में कार्य कर रहे कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी प्रदान करें साथी कंपनी ने स्थानीय कर्मियों को बैंक अकाउंट के माध्यम से मानदेय नहीं देकर हाथ में दे रही है जल्द ही कंपनी सुधार करें।भाजपा के नेता सरकार को पत्र देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग करेंगे. एक माह के अंदर सरकार और पदाधिकारी कार्रवाई नहीं करेंगे तो भाजपा के नेतृत्व में ग्रामीण बहरागोड़ा से जमशेदपुर पैदल चलकर कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. नियमों के तहत कंपनी चले और स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे.
ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी इस क्षेत्र के लोगों को धोखा देने का काम कर रही है : बारी मुर्मू, जिला परिषद अध्यक्ष
जनसभा को संबोधित करते हुए जिले परिसद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा कि कंपनी इस क्षेत्र के लोगों के साथ धोखा देने का काम कर रही है कंपनी इस क्षेत्र में विषैला धुआं विषैला गैस प्रवाहित कर लोगों के जिंदगी पर बुरा असर डाल रही है यह कतई होने नहीं देंगे इसको लेकर आगे भी आंदोलनरत रहेंगे।
सभा को घाटशिला विधानसभा के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू , जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा भाजपा के जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ,भाजपा के जिला संगठन प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत वाला जिला संयोजक सुमन कल्याण मंडल आदि ने संबोधित किया,। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री देवदत्त साव ने किया
इस जनसभा में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ,राजीव कुमार जिला मंत्री निर्मल दुबे, बरसोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीवत्स घोष ,बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, खेड़ुआ पंचायत के मुखिया सुलेखा रानी सिंह,जिला परिषद सदस्य सुप्रिया सीट,चाकुलिया मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महादेव बैठा,साधन मल्लिक,राजीव महापात्र, गुरुप्रसाद गोराई,सेवक बट्टबयाल,यूबा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हेमकांत भुइया,बहरागोड़ा मंडल महामंत्री भक्तिश्री पंडा,उत्पल पैरा, युवा मोर्चा के बरसोल मंडल अध्यक्ष मानिक दास,रिंका नायक,यादव पात्र,संजय पाल, बादल महापात्र,सुजीत पाल,अनिमेष साहू, नवीनधर प्रधान, राखहरी मुखी ,गोपाल नायक ,अमल बेरा,तापस भुंइया, शिबू सांतरा,राम हरी कांड,संदीप पाल , हिमाद्री नायक,काजल माहाकुड,मुना पाल आदि समेत चालिस गांव के हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।