उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड सरकार द्वारा नगर निकाय अंतर्गत होल्डिंग टैक्स में की गई अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में और तेजी आई है. भाजपा जुगसलाई मंडल द्वारा लगातार विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. इस क्रम में गुरुवार को मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में जुगसलाई स्टेशन रोड में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी भी शामिल हुए. अभियान के दौरान लोगों ने एक स्वर में सरकार के इस निर्णय की आलोचना की ओर भाजपा के इस अभियान को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया. इस दौरान प्रकाश जोशी, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, अरविंदर कौर, प्रकाश अग्रवाल, सुनील शर्मा, पिंटू शर्मा, गुरजिंदर सिंह सैनी, पिंटू, आर्यन सोनकर, विकास सिंह, विमल अग्रवाल, अनूप खान, नीरज शुक्ल, संतोष सिंह, अशोक कुमार, प्रभाकर प्रसाद, नितिन झा, इंदर जैन, उषा देवी, विनीत गुप्ता, अभिजीत सरकार सहित अन्य उपस्थित थे.
कांग्रेस ने जुगसलाई नगर परिषद के समक्ष किया प्रदर्शन, वृद्धि वापस लेने की मांग
झारखंड सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गईं भारी वृद्धि का कांग्रेस द्वारा भी विरोध किया जा रहा है. इस क्रम में जुगसलाई-बिष्टुपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नेतृत्व में जुगसलाई नगर परिषद के सामने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एक मांगपत्र विशेष पदाधिकारी को सौंपा गया. मांग पत्र में होल्डिंग टैक्स की तीन गुणा वृद्धि का विरोध करते हुए उसे तत्काल वापस लेने की मांग की गई. इस दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सदस्य और रांची ग्रामीण के कॉर्डिनेटर केके शुक्ल, अभिजीत सिंह, राहुल गोस्वामी, राकेश साहू, नलिनी सिन्हा, शंभू शरण साहू, महेश खीरवाल सहित अन्य मौजूद थे.
आजसू ने होल्डिंग टैक्स के खिलाफ खोला मोर्चा
आजसू पार्टी की जुगसलाई इकाई अध्यक्ष तनवीर आलम के नेतृत्व में जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन देकर होल्डिंग टैक्स में की गई बेतहाशा वृद्धि पर रोक लगाने की मांग की गई. तनवीर आलम उर्फ राजू ने बताया कि खुद को गरीबो की पार्टी बतानेवाला वाला झामुमो जब से सत्ता में आया है तब से पार्टी गरीबी नहीं बल्कि गरीब को खत्म करने पर तुली हुई है. आजसू ने चेतावनी दी कि बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को अविलंब वापस लिया जाए अन्यथा आजसू पार्टी इस मामले में चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी. ज्ञापन देने में मुख्य रूप से तनवीर आलम, दिनेश जयसवाल, परवीन प्रसाद, समीर खान, अंकुश सैनी समेत अन्य मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।