उदित वाणी, जमशेदपुर: होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के खिलाफ अब राज्य की सत्ता में शामिल कांग्रेस भी मैदान में आ गई है. अभी तक विपक्षी दल ही इसके खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे हैं. गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह के नेतृत्व में डीसी आफिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
बाद मे उपायुक्त के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा. मौके पर प्रिंस सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ने नगर निकाय क्षेत्र के आवासीय एवं गैर आवासीय संपत्ति पर होल्डिंग टैक्स में 50 प्रतिशत से 300 प्रतिशत तक की वृद्धि की है.
इससे नगरपालिका या नगर निगम क्षेत्र में रह रहे आम से लेकर खास लोगों पर अत्यधिक आर्थिक बोझ बढ़ गया है.
अत: जनता के हित में इस मुद्दे पर पुनर्विचार करते हुए यथाशीघ्र होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी को वापस लिया जाए.
इस मौके पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सत्यम सिंह, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह, साकची थाना अध्यक्ष नवीन मिश्रा, पोटका विधानसभा अध्यक्ष रोहन सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष नीरज साहू, महिला कांग्रेस की गोलमुरी अध्यक्ष संध्या दास, अक्षय सिंह, पंकज उपाध्याय, धीरज सिंह, निक्कू सिंह, राजीव यादव, रमेश कुमार, पवन कुमार, कुंदन कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।