उदित वाणी, चांडिल: जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) सरायकेला-खरसावां के निर्देशानुसार 90 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के तहत डोर-टू-डोर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस पहल के तहत नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी, गुण्डा और कुशपुतुल गाँव के अभिभावकों और बच्चों को ‘प्रोजेक्ट शिशु’ का लाभ मिल रहा है, जिससे वे प्रसन्न हैं और उन्होंने डालसा के प्रति आभार व्यक्त किया.
अनाथ और जरूरतमंद बच्चों को मिल रही सहायता
डालसा के पीएलवी शुभंकर महतो ने बताया कि इस योजना के तहत उन बच्चों को जो माता-पिता से वंचित हैं, आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है. ‘प्रोजेक्ट शिशु’ के माध्यम से ऐसे बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, जीवन यापन और अन्य मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं, ताकि वे एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकें.
जागरूकता अभियान से अधिक बच्चों को जोड़ा जा रहा
90 दिवसीय अभियान के तहत जागरूकता बढ़ाने और अधिक जरूरतमंद बच्चों को इस योजना से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को इस योजना की जानकारी दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक बच्चे इसका लाभ उठा सकें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।