उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में आने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर मानिक मलिक और सेवा ही लक्ष्य संस्था के द्वारा एक मांग पत्र नगर परिषद के पदाधिकारियों को सौंपा गया. इस पत्र में जुगसलाई क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से उठाया गया और इनका शीघ्र समाधान करने की मांग की गई.
जर्जर पानी टंकी की मरम्मत की मांग
सबसे पहली समस्या जुगसलाई आर.पी. पटेल स्कूल के पास स्थित पानी टंकी की जर्जर अवस्था को लेकर थी. इसे लेकर मांग की गई कि यह पानी टंकी कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, इसलिए इसकी मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए और जल्द से जल्द उसे ठीक किया जाए.
कचरा मुक्त जुगसलाई की अपील
इसके अलावा जुगसलाई के विभिन्न स्थानों पर कचरा के ढेर लगे होने की भी शिकायत की गई है. मांग की गई है कि नगर परिषद जल्द से जल्द इन क्षेत्रों की सफाई कराए, ताकि लोगों को गंदगी से निजात मिल सके.
चापाकल की मरम्मत की आवश्यकता
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी चापाकलों की स्थिति खराब है और उन्हें मरम्मत कर सुचारू रूप से चालू किया जाना चाहिए. इससे क्षेत्रवासियों को पेयजल समस्या का समाधान मिलेगा.
पाइपलाइन के बावजूद पानी आपूर्ति की समस्या
जुगसलाई स्थित काली मंदिर से प्रदीप मिश्रा चौक तक पाइपलाइन बिछाए जाने के बावजूद भी अब तक कई घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. इसे लेकर भी नगर परिषद से तत्काल कार्रवाई की अपील की गई है.
नाले और लाइटों की सफाई और मरम्मत
जुगसलाई के गर्ल्स स्कूल रोड के पास स्थित बड़े नाले की सफाई की आवश्यकता बताई गई है, जिससे आसपास के क्षेत्र के लोग गंदगी से मुक्त हो सकें. साथ ही, जुगसलाई नया बाजार और गौरी शंकर रोड स्थित हाईमास्ट लाइटों की मरम्मत कराने की भी मांग की गई.
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग
इस कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें दिनेश जायसवाल, नीरज, मोनू तिवारी, विक्की सोनकर, प्रतीक शराफ, निक्कू सिंह, मुन्ना सिंह, संजय सिंह, गौरव घोष, राकेश दास, रौनक और अन्य लोग शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।