उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष और पश्चिम विधानसभा के पूर्व प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार को एक तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा. हालांकि, उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार बैठक में व्यस्त थे, इसलिए उनकी अनुपस्थिति में सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद को यह पत्र सौंपा गया.
नालियों की समस्या और सफाई के मुद्दे
मौलाना अंसार खान ने सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद को अवगत कराया कि क्रॉस रोड नंबर 14 आफरीन टावर के पीछे नाली बनाने का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है, जबकि इस बारे में कई बार आवेदन पत्र दिए गए थे. इसके अलावा, जवाहर नगर रोड नंबर 13 पर 600 फीट लंबी नाली का निर्माण भी अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि बरसात न होने पर भी गंदा पानी बस्ती के घरों में घुस जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि मानगो क्षेत्र में कई जगहों पर नालियां जाम पड़ी हुई हैं, कचरे का अंबार लगा है और स्ट्रीट लाइटें खराब हैं. इन समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाना चाहिए.
सहायक नगर आयुक्त का आश्वासन
सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि क्रॉस रोड नंबर 14 आफरीन टावर के पीछे नाली बनाने का काम अगले 7-10 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि जवाहर नगर रोड नंबर 13 का प्रस्ताव पास हो चुका है और वहां नाली बनाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, कचरा उठाने का काम और नालियों की सफाई का कार्य भी प्रगति पर है. जहां-जहां ये काम बाकी हैं, वहां भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.
प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति
इस अवसर पर नूर आलम, शहजाद खान, नूरु जमा, आफताब आलम, सगीर हुसैन, मोहम्मद नसर, नौशाद आलम, मोहम्मद मजीद, खुर्शीद आलम, मोहम्मद सरफराज, ओंकार, शहजाद खान और आदिल खान जैसे प्रमुख लोग मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।