उदित वाणी, जमशेदपुर : राजधानी रांची में युवा नाट्य संगीत अकादमी के तत्वावधान में आयोजित 12वें छोटा नागपुर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 2025 में जमशेदपुर की गीता थिएटर ने अपनी सशक्त प्रस्तुति दी. महोत्सव का आयोजन 27 से 30 मार्च तक कांके रोड स्थित ऑड्रे हाउस में किया गया था, जिसमें देशभर से नाट्य दलों ने भाग लिया.
“कसक” ने छोड़ी गहरी छाप
30 मार्च की संध्या 7 बजे गीता थिएटर के कलाकारों ने “कसक” नाटक की प्रस्तुति दी. यह नाटक एक गरीब परिवार की मजबूरियों और समाज में फैले शोषण की मार्मिक कहानी को दर्शाता है.
नाटक की कहानी एक गरीब बांसुरी वादक बुधवा, उसकी पत्नी सुगनी और उनके बच्चों फुलवा व सोहन की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. बुधवा गांव में बांसुरी बजाकर और ठाकुर के घर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है लेकिन कर्ज के कारण परिवार संकट में घिर जाता है.
जब गांव का ठाकुर कर्ज के बोझ से दबे बुधवा की अनुपस्थिति में उसकी पत्नी सुगनी को कर्ज माफ करने के बदले शर्मनाक प्रस्ताव रखता है, तो सुगनी अपने परिवार को बचाने के लिए खुद को कुर्बान कर देती है. अंततः आत्मग्लानि से ग्रस्त होकर वह जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेती है.
भावुक हुए दर्शक, गूंजे तालियां
नाटक के सशक्त कथानक और कलाकारों की उत्कृष्ट अदायगी ने दर्शकों को झकझोर दिया. दर्शक प्रस्तुति के दौरान भावुक हो उठे और समाप्ति के बाद कलाकारों को खड़े होकर सम्मान दिया.नाटक का निर्देशन युवा थिएटर निदेशक प्रेम दीक्षित ने किया, जिनके मार्गदर्शन में कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया.
युवा नाट्य संगीत अकादमी ने किया सम्मानित
गीता थिएटर की प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए युवा नाट्य संगीत अकादमी ने इसे विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया.
1 अप्रैल से शुरू होगा नया एक्टिंग वर्कशॉप
सचिव प्रेम दीक्षित ने घोषणा की कि 1 अप्रैल से एक विशेष थिएटर वर्कशॉप शुरू होगा, जिसमें अभिनय, संवाद और मंच प्रदर्शन की बारीकियां सिखाई जाएंगी. श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 5 कलाकारों को राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा.
गीता थिएटर का योगदान
गीता थिएटर लगातार युवा कलाकारों को मंच प्रदान कर उनके अभिनय कौशल को निखारने का कार्य कर रहा है. इस नाट्य महोत्सव में मिली सफलता ने थिएटर दल का उत्साह दोगुना कर दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।