99.948 पर्सेन्टाइल लाकर प्रेरणा के तुषार बने कोल्हान टॉपर
शहर के 14 विद्यार्थियों ने 99 पर्सेन्टाइल की दहलीज पार की
उदित वाणी, जमशेदपुर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को जेईई मेन के पहले सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया. हमेशा की तरह इस साल भी शहर के विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. देश के 20 विद्यार्थियों का पर्सेन्टाइल 100 रहा है. शहर के एक भी छात्र 100 पर्सेन्टाइल नहीं ला पाया है. मगर प्रेरणा क्लासेस के छात्र तुषार कुमार सिन्हा 100 पर्सेन्टाइल से थोड़ा पीछे 99.948 पर्सेन्टाइल लाकर कोल्हान में पहले स्थान पर रहे हैं. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार तुषार झारखंड में टॉप-3 में रहे हैं. 99 पर्सेन्टाइल के ऊपर शहर के 14 स्टूडेन्ट्स रहे हैं, जिसमें से 12 स्टूडेन्ट्स प्रेरणा क्लासेस और दो नारायणा के हैं. 90 पर्सेन्टाइल से पार शहर के 150 स्टूडेन्ट्स रहे हैं.
लड़कियों में प्रेरणा क्लासेस की अरूणिमा साहा 99.087 पर्सेन्टाइल लाकर शहर में पहले स्थान पर रही है. प्रेरणा क्लासेस के 67 स्टूडेन्ट्स का रिजल्ट 90 पर्सेन्टाइल के पार रहा है. यह परीक्षा 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और एक फरवरी को आयोजित की गई थी. इसमें देश भर से लगभग साढ़े आठ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
अप्रैल में दूसरे सत्र की होगी परीक्षा
अप्रैल माह में दूसरे सत्र की परीक्षा होगी. जनवरी और अप्रैल की परीक्षा के स्कोर में जो ज्यादा होगा, उसके आधार पर परीक्षार्थी का रैंक का निर्धारण होगा. इस रैंक के आधार पर देश भर के एनआईटी, ट्रिपलआईटी और सरकारी स्वायत संस्थानों में दाखिला होगा. इस परीक्षा के आधार पर लगभग सवा दो लाख परीक्षार्थी जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई करेंगे. जेईई एडवांस के आधार पर परीक्षार्थियों का दाखिला आईआईटी में होगा.
शहर के 99 पार टॉपर्स
1.तुषार कुमार सिन्हा 99.948 प्रेरणा क्लासेस
2.रूद्रो सिन्हा 99.864 प्रेरणा क्लासेस
3.शिवेन शर्मा 99.829 प्रेरणा क्लासेस
4.सरयू राज 99.795 प्रेरणा क्लासेस
5.अरित्रा कोलाय 99.790 नारायणा क्लासेस
6.मनमथ मिश्रा 99.785 प्रेरणा क्लासेस
7.अस्मित चौहान 99.777 प्रेरणा क्लासेस
8.अमन कुमार गुप्ता 99.740 प्रेरणा क्लासेस
9.सुमित कुमार 99.633 नारायणा क्लासेस
10.आशीष झा 99.603 प्रेरणा क्लासेस
11.अंजेश सिंह 99.451 प्रेरणा क्लासेस
12.आदित्य प्रकाश 99.197 प्रेरणा क्लासेस
13.अद्वैत प्रियदर्शन 99.194 प्रेरणा क्लासेस
14.अरूणिमा साहा 99.087 प्रेरणा क्लासेस
ऐसे रिजल्ट डाउनलोड करें
एनटीए जेईई मेन रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल्स जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार सबसे सबसे पहले उम्मीदवार जेईई मेन 2023 की आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर ‘जेईई मेन्स 2023 सत्र 1 स्कोर कार्ड्स लिंक पर क्लिक करें. जेईई मेन 2023 लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. जेईई मेन 2023 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.परिणाम डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।