उदित वाणी, जमशेदपुर: चैती छठ पर्व को लेकर सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं. सूर्य मंदिर समिति ने व्रतधारियों की सुविधा, स्वच्छता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतज़ाम किए हैं.
मंदिर परिसर का आकर्षक रूपसमिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह के मार्गदर्शन में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. मंदिर परिसर स्थित दोनों तालाबों की गहन सफाई कर उनमें स्वच्छ जल भरा गया है. पूरे परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक पुष्पों से सजाया गया है, जिससे श्रद्धालु एक भव्य और पवित्र वातावरण में पूजा कर सकें.
व्रतधारियों के लिए विशेष सेवाएँ छठ व्रतियों की सुविधा के लिए विशेष सेवा शिविर लगाए गए हैं. प्रातः अर्घ्य के दिन शुक्रवार को व्रतधारियों के लिए गाय का कच्चा दूध, अगरबत्ती, चाय और पेयजल की व्यवस्था की गई है. संध्या अर्घ्य के अवसर पर गुरुवार को श्रद्धालुओं के लिए शीतल शरबत वितरण किया जाएगा.
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंदहर वर्ष की भांति इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति के सैकड़ों सदस्य मुस्तैदी से तैनात रहेंगे.
विशेष सुविधाएँ और अपीलश्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर परिसर में मेडिकल कैंप और चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है. समिति ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अनुशासन और स्वच्छता बनाए रखते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करें. घाट पर ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर पूजा संपन्न होगी.
समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे चैती छठ महापर्व के पावन अवसर पर सूर्य मंदिर पहुँचकर भगवान भास्कर का आशीर्वाद प्राप्त करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।