उदित वाणी, जमशेदपुर: सेंट जॉन्स हाई स्कूल, जुगसलाई, जमशेदपुर में प्री-प्राइमरी कक्षा के नन्हे विद्यार्थियों के लिए ‘बिना बस्ते का दिन’ मनाया गया. इस विशेष दिवस का मुख्य विषय ‘School is My Runway’ रखा गया, जिसके अंतर्गत वायु, स्थल और जल परिवहन पर आधारित रोचक गतिविधियाँ आयोजित की गईं. इस पहल का उद्देश्य बच्चों को पारंपरिक पठन-पाठन से अलग, व्यावहारिक एवं मनोरंजक तरीके से परिवहन के विभिन्न साधनों की जानकारी देना था.
रंगीन झाँकी से खेल-खेल में सीखने तक का सफर
कार्यक्रम की शुरुआत परिवहन के विभिन्न साधनों की एक रंगीन झाँकी से हुई, जहाँ नन्हे छात्र हवाई जहाज, बस, कार, नाव और ट्रेन के स्वरूप में सजे-धजे नजर आए. ‘स्कूल इज माई रनवे’ नामक गतिविधि के दौरान बच्चों ने खिलौना वाहनों के साथ खेलते हुए परिवहन के महत्व को समझा.
बच्चों ने कविताओं और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से वायु, जल और स्थल परिवहन की उपयोगिता को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का समापन कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति से हुआ, जिसने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया.
बच्चों की रचनात्मकता को नया आयाम
विद्यालय की प्रधानाचार्या आशु तिवारी ने कहा, “पुस्तकों से अलग हटकर, बच्चों को वास्तविक अनुभवों के माध्यम से सिखाना अधिक प्रभावी होता है. इस प्रकार की गतिविधियाँ उनकी सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाने के साथ-साथ उनकी कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता को भी विकसित करती हैं.”
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक जी. फ्रांसिस, शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों और प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई दी गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।