उदित वाणी, जमशेदपुर: गोवा में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में प्रसार भारती ने अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘WAVES’ लॉन्च किया है.
इस प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को 65 चैनल्स की सुविधा मिलेगी, जिसमें 40 लाइव चैनल्स शामिल हैं.
यह प्लेटफॉर्म android, iOS और वेब पर उपलब्ध होगा.
वेव्स की विशेषताएं:
– लाइव चैनल्स: डीडी और आकाशवाणी के सभी चैनल्स के अलावा, बी4यू, 9एक्स मीडिया, साब ग्रुप जैसे मनोरंजन नेटवर्क और इंडिया टुडे, न्यूज नेशन, एनडीटीवी इंडिया, रिपब्लिक, एबीपी न्यूज जैसे समाचार चैनल्स उपलब्ध होंगे .
– ऑन-डिमांड कंटेंट: फिल्में, टीवी शो, गेम्स और लाइव इवेंट्स का आनंद ले सकते हैं.
– रेवेन्यू मॉडल: प्रसार भारती ने टीवी चैनलों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें विज्ञापन राजस्व का 65% हिस्सा चैनलों को मिलेगा.
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च करते हुए कहा कि यह प्लेटफॉर्म भारतीय संस्कृति, विरासत और मनोरंजन को बढ़ावा देने में मदद करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।