उदित वाणी, पटमदा: जमशेदपुर-04 जिला परिषद सीट पर चौथे चरण में हुए चुनाव के बाद शुक्रवार की सुबह से दोपहर तक मतगणना हुई। जिसमें सभी 8 पंचायतों का परिणाम सामने आ गया है। इसमें निवर्तमान जिला पार्षद सह झामुमो नेता पिन्टू दत्ता की पत्नी श्रीमती प्रभावती दत्ता को 6638 वोट प्राप्त हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रमिला कर्मकार (पति-राजेश कर्मकार)को करीब 1500 मतों के अंतर से हरा दिया। प्रमिला कर्मकार को 5138 वोट प्राप्त हुए हैं। जिला परिषद-04 क्षेत्र में लुआबासा, हुरलुंग, देवघर, पलाशबनी, बड़ाबांकी, दलदली, बेलाजुड़ी व बेको पंचायत आता है। इसमें एनएच 33 के किनारे बसे 6 पंचायत एमजीएम थाना क्षेत्र में जबकि दो पंचायत लुआबासा व हुरलुंग स्वर्णरेखा नदी के उस पार बिरसानगर थाना क्षेत्र में आता है। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही प्रभावती दत्ता के समर्थकों में जश्न का माहौल है और क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी होने लगी है। इस सीट पर राज्य सरकार के मंत्री चम्पई सोरेन, घाटशिला विधायक सह झामुमो के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन एवं जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के अलावे जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो समेत भाजपा के कई नेताओं की नजर थी। क्योंकि इस सीट पर झामुमो विधायक मंगल कालिंदी की करीबी सपना रानी धिबर, भाजपा नेता कड़ाकर गौड़ की पत्नी कादम्बनी गोप, आजसू नेता राजेश कर्मकार की पत्नी, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी अश्विनी गौड़ की पत्नी भी चुनाव मैदान में थी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।